विधानसभा – डौंडी, जिला – बालोद
- ग्राम मालीघारी में पशु चिकित्सालय खोला जाएगा।
- कुकुरदेव मंदिर का जीर्णाेंद्धार करवाया जाएगा।
- डौंडीलोहारा शासकीय महाविद्यालय में कृषि संकाय प्रारंभ किया जाएगा।
- ग्राम रेंगाडबरी, रानाखुज्जी, मंगचुआ और बनगांव में मंगल भवन बनवाएंगे।
- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बड़ा जुंगेरा का हाईस्कूल में उन्नयन करेंगे।
- ग्राम किल्लेकोड़ा एवं ग्राम कोबा के हाई स्कूल का उन्नयन हायर सेकेण्डरी में किया जाएगा।
- ग्राम कोटेरा के हायर सेकेण्डरी और ग्राम कमकापार के हाईस्कूल के लिए नवा भवन बनाया जाएगा।
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौंडीलोहारा का उन्नयन 50 बिस्तर अस्पताल के रूप में करेंगे।
- ग्राम हितापठार में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोला जाएगा।
- आई.टी.आई. डौंडीलोहारा का नामकरण स्व. श्री झुमुकलाल भेड़िया जी के नाम पर किया जाएगा।
- मोहड़ जलाशय में डुबान क्षेत्र में आए हितग्राहियों को प्रकरण का निराकरण करवाकर मुआवजा दिलवाया जाएगा।
- ग्राम मरनाभाठ में स्टॉप डेम का निर्माण करवाकर सिंचाई सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
ग्राम – कुसुमकसा, विकासखण्ड – डौण्डी
- ग्राम कुसुमकसा में सर्व सुविधा युक्त आदिवासी भवन का निर्माण करवायेंगे।
- डौंडी में पृथक से एस.डी.एम. की पदस्थापना की जाएगी।
- ग्राम चिखली, पटेली, कुआंगोंदी के हायर सेकेंडरी स्कूल में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण करवाया जाएगा।
- ग्राम उकारी और कारूटोला में नवीन पंचायत भवन का निर्माण किया जाएगा।
- ग्राम सिंघोला में उप स्वास्थ्य केंद्र हेतु नये भवन का निर्माण किया जाएगा।
- ग्राम नर्राटोला में नवीन कन्या हाईस्कूल खोला जाएगा।
- कुसुमकसा में स्वास्थ्य केन्द्र (20 सीटर) खोला जाएगा।
दल्लीराजहरा, विकासखण्ड – डौण्डी
- बौद्ध समाज ने अम्बेडकर वाचनालय की मांग की। मुख्यमंत्री ने 30 लाख रुपये की स्वीकृति दी।
- मुस्लिम समाज को जमातखाना के लिए 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की।
- सेन समाज के लिए 10 लाख रुपये स्वीकृत किए।
- मुख्यमंत्री ने कलार समाज के भवन के लिए 10 लाख रुपये स्वीकृत किये।