ठगों ने एक ऑटो मोबाइल कंपनी के वाइस चेयरमैन के नाम से उसके मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) को वॉट्सऐप पर मैसेज भेजकर कथित रूप से एक करोड़ रुपये से अधिक ठग लिए हैं।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि इन साइबर ठगों ने वॉट्सऐप मैसेज भेजकर सीएफओ से अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर कराए।
उन्होंने बताया कि साइबर अपराध थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है।
जेबीएम समूह के सीएफओ विवेक गुप्ता द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, शुक्रवार को उन्हें वॉट्सऐप पर मैसेज आया कि उसमें दिए गए बैंक खातों में बतायी गयी राशि का ट्रांसफर कर दें।
शिकायत के अनुसार, ‘ठग ने दावा किया कि वह जेबीएम समूह का वाइस चेयरमैन निशांत आर्य है। उसके वॉट्सऐप की डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) में आर्य की तस्वीर थी। ट्रूकॉलर पर नंबर की पुष्टि करने पर भी सामने आया कि नंबर आर्य का है। चूंकि मैसेज भेजने वाले ने कहा कि वह किसी मीटिंग में है, मैं पुष्टि करने के लिए सीधे कॉल नहीं कर पाया।’
गुप्ता ने शिकायत में कहा है, ‘मैंने मैसेज भेजने वाले को निशांत आर्य समझकर सभी पैसे की लेन-देन पूरी कर ली। सारा पैसा जेबीएम समूह की दो कंपनियों जेबीएम इंडस्ट्रीज और जेबीएम ऑटो के खातों से भेजा गया है।’
शिकायत के अनुसार, अलग-अलग खातों में कुल 1,11,71,696 रुपये भेजे गए हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।