मुख्यमंत्री बघेल द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना की जानकारी लेनी चाही तब किसान मालाकार ने बताया कि उनके पास 7 एकड़ जमीन है जिस पर वे धान की खेती करते हैं ।
उन्हें इस वर्ष योजना की दोनों किश्तों से 18 हजार रुपए का लाभ हुआ है ।
मुख्यमंत्री बघेल के पूछे जाने पर मालाकार ने बताया कि योजना से मिली राशि से उन्होंने अपने खेत में बोर की खुदाई करवाई है।
जिससे उन्हें अब बारह महीने साग भाजी की खेती करने में आसानी हो रही है।
उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि वे लगभग 2.5 एकड़ में उद्यानिकी विभाग की मदद से मल्चिंग पद्धति अपनाकर करेले की खेती कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने मालाकार से चुटकी लेते हुए कहा कि इतना लाभ हुआ तो आपने बहु के लिए क्या लिया।
इस पर मालाकार ने बताया कि वे अपने बेटे के विवाह के लिए पैसे जमा कर रहे।