छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन पर जिलेभर में चला होटल, लॉज, ढाबा चेकिंग अभियान…

पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव दुर्ग के द्वारा होटल आशीष इंटरनेशनल पहुंचकर चेकिंग कर, सुरक्षा उपकरणों का लिया गया जायजा।

आज दिनांक 31/08/22 को पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला दुर्ग संजय कुमार ध्रुव के नेतृत्व में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा प्रातः 11 बजे से समस्त थाना प्रभारी / चौकी प्रभारी, ट्रैफ़िक टैंगो के साथ अपने-अपने अनुविभाग के सभी होटल, लॉज़ , ढाबा, सराय, धर्मशाला , OYO होटल की प्रॉपर चेकिंग की गई।

पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा स्वयं होटल, लॉज, ढाबा के तलाशी अभियान में होटल आशीष इंटरनेशनल पहुंचकर चेकिंग कर, सुरक्षा उपकरणों जायजा लेकर , सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के क्रम में आगंतुक रजिस्टर खंगाले गए और होटल में आने-जाने वालों की जानकारी भी हासिल की गई।

होटल में इमरजेंसी की स्थिति में होटल के महिला रिसेप्शनिस्ट से आपातकालीन स्थिति में फायर एक्सटिंग्विशर के कार्य करने के बारे में पूछ कर उनसे डेमो भी लिया गया, जिस पर महिला के द्वारा सफलतापूर्वक डेमो दिया गया।

तदोपरांत जिला दुर्ग के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों में निम्नलिखित प्वाइंट्स पर चेकिंग की गई-

(1) गेस्ट लिस्ट की सूची प्रतिदिन संबंधित पुलिस थाना को दिया जाता है कि नहीं। कोई आपत्तिजनक व्यक्ति की उपस्थिति की सूचना संबंधित थाना प्रभारी को होटल प्रबन्धन द्वारा दिया जाना सुनिश्चत करना।

(2) सभी गेस्ट का आईडी लिया जा रहा है एवं संधारण किया जाना ।

(3) CCTV इन्स्टलेशन है या नहीं , कम से कम एक महीने का रिकार्डिंग भी होना चाहिये व परिसर के अंदर के अलावा बाहर चारों ओर है या नहीं।

(4) होटल के कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन हुआ है या नहीं।

(5) फ़ायर सेफ़्टी की सुविधा है या नहीं।

(6) होटल के निर्माण का ब्लू प्रिण्ट एवं नक़्शा भी देखना है , आगज़नी एवं अन्य दुर्घटना में मॉक ड्रिल व एग्ज़िट प्लान तथा किसी घटना के टाइम रेस्क्यू एजेंसी के पहुँचने का वैकल्पिक रास्ता है कि नहीं।

(7)पार्किंग की व्यवस्था है कि नहीं। कहीं इनके कारण रोड जाम तो नहीं होता ।

(8) होटल में पूर्व में या हाल ही में हुई कोई घटना दुर्घटना या आपराधिक घटना मारपीट आदि की जानकारी भी लिया गया।

(9) होटल में अन्य कौन कौन सी गतिविधियाँ संचालित हैं, यदि हैं तो उनका अनुज्ञप्ति संबंधी दस्तावेज देखें व होने वाले कोई भी इवेंट की जानकारी संबंधित पुलिस थाना को देना निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap