अभी नहीं मिलेगी बाढ़ से राहत! केरल, कर्नाटक में बारिश का अलर्ट, यूपी में 2.4 लाख लोग चपेट में…

इस समय कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ के हालात बने हुए हैं।

केरल और कर्नाटक में बाढ़ की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है, मंगलवार को बेंगलुरु की भी तस्वीरें सामने आ रही थीं जिसमें सड़कों पर भरा पानी दिखाई दे रहा था।

वहीं उत्तर प्रदेश भी बाढ़ की चपेट में है, यहां लगभग 2.4 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। 

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को तेलंगाना और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है। वहीं तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को केरल में भारी बारिश हुई।

कई रिहाइशी इलाकों में पानी भर गया। वहीं प्रभावित इलाकों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं, जलभराव वाले इलाकों से लोगों को निकालने के लिए प्रशासन तैयारी कर रहा है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। 

कर्नाटक के कई जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने कर्नाटक के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, वहीँ कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु के स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है, बेंगलुरु अर्बन डीसी ने कहा, भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जल जमाव हो गया है।

पेड़ उखड़ गे हैं। ऐसे में स्कूल और कॉलेज में छुट्टी कर दी गई है, कर्नाटक सरकार का अनुमान है कि जून से लेकर अब तक बारिश की वजह से 7647 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। केंद्र से मदद के लिए राज्य ने प्रस्ताव भेजा है। 

उत्तर प्रदेश का भी बड़ा हिस्सा इस समय बाढ़ की त्रासदी झेल रहा है। यहां 22 जिलों में 2.4 लाख लोग बाढ़ से  प्रभावित हैं, अधिकारियों के मुताबिक 1079 गांव बाढ़ झेल रहे हैं और इनमें से 153 ऐसे हैं जिनसे संपर्क कट चुका है।

गंगा और वरुणा नदी के बढ़ते जल स्तर की वजह से वाराणसी में बाढ़ आ गई है, हरिश्चंद्र और मणिकर्णिका घाट पर लाए जाने वाले शव अब छतों और पास की गलियों में जलाने पड़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap