Petrol Diesel Prices : ओपेक के उत्‍पादन घटाने से 4 डॉलर महंगा हुआ कच्‍चा तेल, जाने पेट्रोल-डीजल पर क्‍या पड़ा असर…

नई दिल्‍ली. तेल उत्‍पादक देशों के संगठन ओपेक ने चीन-अमेरिका जैसी बड़ी अर्थव्‍यवस्‍थाओं में ईंधन की खपत घटने पर अपने उत्‍पादन में कटौती शुरू कर दी है।

इसका असर कच्‍चे तेल की आपूर्ति और उसकी कीमतों पर भी दिखना शुरू हो गया।

पिछले 24 घंटे में क्रूड का भाव करीब 4 डॉलर प्रति बैरल महंगा हो चुका है. इस बीच मंगलवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट भी जारी कर दिए।

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं किया गया है और राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

ब्रेंट क्रूड के भाव में पिछले 24 घंटे के दौरान बड़ा उछाल आया और इसकी कीमत 104.7 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई। इसी तरह, डब्‍ल्‍यूटीआई का भाव भी करीब 3.5 डॉलर बढ़कर 96.77 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया।

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में भी नए भाव जारी

– नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap