भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन (BSP) ने मुर्गा चौक से मेन गेट और बोरिया गेट से मेन गेट का रास्ता हैवी वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया है। हैवी वाहनों को रोकने के लिए इस सड़क में स्टॉपर फाउंडेशन बनाया जा रहा है।
स्टॉपर फाउंडेशन बना रहे बीएसपी के ठेकेदार अमर नाथ द्विवेदी से बात की, उन्होंने बताया कि, बीएसपी प्रबंधन ने बोरिया गेट से मेन गेट की तरफ को आने और जाने वाली दोनों तरफ की सड़क को भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया है।
बीएसपी कर्मचारी अलग-अलग शिफ्ट में प्लांट आना-जाना करते हैं। ऐसे में सामने से गुजर रही सड़क पर हैवी वाहनों का ट्रैफिक होने से उन लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी। इतना ही नहीं इससे सड़क दुर्घटना का खतरा भी बना रहता था,इसको देखते हुए बीएसपी प्रबंधन ने इस सड़क को बंद कर दिया है।
ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि खुर्सीपार की तरफ से आने वाले ट्रैक व अन्य हैवी मुर्गा चौक के पास फ्लाई ओवर ब्रिज से चढ़कर बोरिया गेट की तरफ जाएंगे।
वहीं बोरिया गेट से आने वाला हैवी ट्रैफिक भट्ठी थाना की ओर से मुर्गा चौक ओवर ब्रिज से होते हुए खुर्सीपार गेट मार्ग का उपयोग करते हुए जाएगा। इस दौरान मुर्गा चौक से मेन गेट डिस्पोजल स्टोर तक जाने वाले भारी वाहनों को यहां से निकलने की अनुमति दी जाएगी।
ऐसा नहीं है कि इस सड़क को हैवी वाहनों के लिए पहली बार बंद किया गया है, इससे पहले कुछ समय के लिए इसे बंद किया जाता था।
पहले इस सड़क को हैवी वाहनों के लिए सुबह 5.30 से 6.30, सुबह साढ़े 8 से साढ़े 9, दोपहर डेढ़ बजे से लेकर ढाई बाजे तक, शाम को 5 से 6 बजे तक और रात में साढ़े 9 से साढ़े 10 बजे तक बंद किया गया था। अब यह सड़क हमेशा के लिए बंद की जा रही हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है।
इस सड़क से हर दिन 1000 से अधिक बड़े वाहन गुजरते थे। इसके चलते यहां छोटे वाहन चालकों को काफी परेशानी होती थी। साथ ही साथ यहां आए दन दुर्घटना भी होती रहती थी।