भारत जोड़ो यात्रा ऐतिहासिक होगी, राहुल पूरी यात्रा में शामिल होंगे : कांग्रेस…

कांग्रेस (Congress) ने सात सितंबर से शुरू होने वाली अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को ऐतहासिक करार देते हुए सोमवार को कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकलने वाली इस पूरी यात्रा में शामिल रहेंगे।

इसने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) उसके इस कदम से सहम गई है और इसलिए इस यात्रा से ध्यान भटकाने की तरकीब अपनाएगी, पार्टी के महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों और ‘भारत जोड़ो’ यात्रा से संबंधित राष्ट्रीय समन्वयकों की बैठक हुई, जिसमें इस यात्रा की तैयारियों के बारे में चर्चा की गई। बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों के बारे में चर्चा की। यह यात्रा विशाल और ऐतहासिक होगी।”

उन्होंने कहा, ‘‘इस यात्रा को लेकर भाजपा सहम गई है, इसलिए वह ध्यान भटकाने के लिए तरह-तरह की तरकीबें अपनाएगी।”कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बताया कि सात सितंबर की शाम पांच बजे कन्याकुमारी में विशाल रैली से इस यात्रा की शुरुआत होगी।

उनके अनुसार, आठ सितंबर की सुबह हर विधानसभा क्षेत्र और ब्लॉक में पदयात्रा निकाली जाएगी,उन्होंने कहा कि सात सितंबर को हर ब्लॉक में सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन भी किया जाएगा।

यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी पूरी यात्रा में शामिल होंगे, दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘निश्चित तौर पर.वह पूरी यात्रा में चलेंगे।” कांग्रेस इन दिनों ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की तैयारी कर रही है।

इस यात्रा के दौरान करीब पांच महीने में दक्षिण में कन्याकुमारी से लेकर उत्तर में कश्मीर तक 3,570 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी, यह यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी, इसके साथ ही विभिन्न राज्यों में छोटे स्तर पर ‘भारत जोड़ो यात्राएं’ निकाली जाएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap