रायपुर/27 अगस्त 2022 आज कोरोना का प्रकोप कम जरूर होगया पर खत्म नही हुआ है।श्री गौड़ ब्राह्मण समाज रायपुर गुढ़ियारी के अध्यक्ष किशन बाजारी ने बताया कि कोरोना के खतरनाक संकट हम सबने देखे है।
इस विपरीत परिस्थिति में भी समाज के सभी सदस्य एक दूसरे के मदद के लिए खड़े थे आज इसी क्रम में समाज द्वारा कोरोना का बूस्टर डोज लगाया जा रहा है।
समाज के उपाध्यक्ष एवं काँग्रेस के प्रवक्ता डॉ. विकास पाठक ने कहा कि कोरोना से उत्पन्न विषम परिस्थिति हम सबने देखी है।लोगो ने अपनो को खोया है आज भी कोरोना हम सबके बीच है खत्म नही हुआ है बस इसका प्रकोप कम जरूर हुआ है और इस प्रकोप को कम करने वाले हमारे वैज्ञानिक हमारे डॉक्टर है जिन्होंने कोरोना वेक्सिनेशन की खोज कर वेक्सिनेशन का काम किया।आज समाज द्वारा समाज से सदस्यों के अलावा सभी वर्गों को कोरोना का बूस्टर डोज परशुराम भवन नेताजी कन्हैयालाल बाजारी वार्ड में दो दिवसीय शिविर लगाया जा रहा है।
आज शिविर के पहले दिन बड़ी संख्या में 51 से अधिक सदस्यों ने बूस्टर डोज लगवाया।
डॉ. विकास पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शिविर में कोरोना बूस्टर डोज लग चुका है और जो सदस्य बचे है उन्हें कल 28 अगस्त 2022 को भी परशुराम भवन में लगाया जाएगा साथ जरूरत पड़ी तो शिविर को आगे भी इसी तरह लगाकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक को कोरोना का बूस्टर डोज लगाया जाएगा।
हम स्वस्थ रहेंगे तो अपनो को स्वस्थ रखेगे।