आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज के छठे दिन ही डिजास्टर साबित हो गई है।
सोमवार को छुट्टियां खत्म होने के बाद मंगलवार को फिल्म की कमाई में करीब 75 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है।
सोमवार तक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 45.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि मंगलवार को पहले कामकाजी दिन अद्वैत चंदन की इस फिल्म ने महज 2 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। इस तरह 6 दिनों में फिल्म की कुल कमाई अब सिर्फ 47.75 करोड़ रुपये ही हो पाई है।
निश्चित ही ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी बड़ी फिल्म का इस तरह धाराशाई होना बॉलीवुड के लिए बड़ा झटका है। फिल्म को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर बायकॉट की मांग हो रही है। इस नेगेटिविटी के कारण फिल्म के कलेक्शन पर बहुत बुरा असर पड़ा है।
जबकि फिल्म की कहानी का स्लो होना भी दर्शकों को रास नहीं आया है। आमिर खान की फिल्म के लिए इससे भी बड़ा झटका यह है कि थिएटर मालिकों ने फिल्म का हाल देखकर इसके 70 परसेंट शोज कैंसिल कर दिए हैं। यानी अब आगे इस कारण भी कमाई पर गहरा प्रभाव पड़ने वाला है।
Laal Singh Chaddha में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान, मोना सिंह, मानव विज और नागा चैतन्य भी है। यह हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का रीमेक है। दुर्भाग्य यह कि इस फिल्म के पास 4 दिनों के एक्सटेंडेड वीकेंड के साथ ही सोमवार को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का फायदा उठाने का मौका था।
लेकिन दर्शकों ने इस फिल्म को सिरे से नकार दिया है, क्योंकि सिनेमाघरों में अधिकतर शोज खाली जा रहे हैं। गुरुवार को फिल्म की रिलीज के दूसरे ही दिन दर्शकों की कमी को देखते हुए सिनेमाघर मालिकों ने इसके 1300 शोज कैंसिल कर दिए थे।
लेकिन अब मंगलवार को जिस तरह कमाई गिरी है, घाटे से बचने के लिए इसके बचे हुए शोज में से भी 70 परसेंट शोज कैंसिल करने का फैसला किया गया है। बताया जाता है कि मंगलवार को कई शोज में 15 दर्शक भी नहीं पहुंचे, जिस कारण ‘नो शो’ की घोषणा करनी पड़ी।
लाल सिंह चड्ढा ने रविवार को 10.25 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। सोमवार को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के बावजूद फिल्म ने सिर्फ 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। जबकि मंगलवार को भी देश के कई हिस्सों में पारसी न्यू ईयर की छुट्टी थी।
लेकिन फिल्म का Box Office Collection धड़ाम से नीचे गिरा। गुरुवार को ‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ ही अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ भी रिलीज हुई थी। इस फिल्म का हाल और भी बुरा है।
आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी ‘रक्षा बंधन’ ने मंगलवार को सिर्फ 1.65 करोड़ रुपये की कमाई की है। अक्षय कुमार की फिल्म की कुल कमाई 6 दिनों में 35.15 करोड़ रुपये है।
आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ का बजट 180 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। जैसे हालात हैं अब यह फिल्म अपने पहले हफ्ते में गुरुवार तक 53-54 करोड़ रुपये ही कमा पाएगी। गुरुवार को जन्माष्टमि की छुट्टी है।
बहुत संभव है कि उस दिन फिल्म की कमाई में थोड़ा सुधार आए। ‘लाल सिंह चड्ढा’ की कमाई का बड़ा हिस्सा अभी भी दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और महाराष्ट्र से आ रहा है।
जबकि हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, बिहार और यूपी में फिल्म को तगड़ा झटका लगा है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए अब दूसरे हफ्ते तक सिनेमाघरों में बने रहना भी एक चुनौती बन गई है। जिस तरह कमाई गिरी है, यह फिल्म लाइफटाइम अब 70-80 करोड़ रुपये भी कमा ले तो गनीमत होगी।
93541194
‘लाल सिंह चड्ढा’ की छह दिनों की कमाई का हाल
गुरुवार- 11.50 करोड़ रुपये
शुक्रवार- 7.25 करोड़ रुपये
शनिवार – 8.75 करोड़ रुपये
रविवार – 10.25 करोड़ रुपये
सोमवार – 8.00 करोड़ रुपये
मंगलवार – 2.00 करोड़ रुपये
कुल कमाई- 47.75 करोड़ रुपये