35 हजार बीएसएनएल कर्मियों के छटनी का प्रस्ताव एवं संचार मंत्री के गैरजिम्मेदाराना बयान के खिलाफ बीएसएनएलईयू यूनियन का आंदोलन…

35 हजार बीएसएनएल कर्मियों के छटनी का प्रस्ताव एवं संचार मंत्री के गैरजिम्मेदाराना बयान के खिलाफ बीएसएनएलईयू यूनियन का आंदोलन – बीएसएनएलईयू यूनियन व्दारा काली पट्टी बांध कर काम करने एवं भोजनावकाश में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया है।

आक्रोशित सदस्यों की सभा को संबोधित करते हुए आर एस भट्ट सर्किल सेक्रेटरी बीएसएनएलईयू ने कहा बीएसएनएल के यूनियनों कभी भी रिवाइवल पैकेज के मांग सरकार से नही किया है।

हमारी हमेशा से यह समझ है कि इससे कंपनी के सेहत को कोई लाभ नहीं होने वाला है, बीएसएनएल को 4जी स्पेक्ट्रम की जरूरत है।

प्राइवेट ऑपरेटर के मुकाबले एडवांस टेक्नोलॉजी खरीदने के लिए अनुमति की आवश्यकता है। चूंकि सरकारी कंपनी है इसलिए बैंक से कर्ज लेने के लिए सरकार की गारंटी चाहिए । बीएसएनएल बैंक का कर्ज अदा करने में पूरी तरह सक्षम है।

पूर्व संचार मंत्री मनोज सिन्हा के समय भी बिना मांगे 69 हजार करोड़ के रिवाइवल पैकेज के साथ 4जी स्पेक्ट्रम देने की घोषणा जोरशोर से की गई थी, नया पैकेज की घोषणा के पहले पुराने पैकेज का हिसाब सरकार को जनता के सामने सार्वजनिक करना चाहिए।

पहले के पैकेज से केवल 80 हजार कर्मचारियों की छटनी में ख़र्च किया गया है । 4जी का उद्घाटन प्रथानमंत्री व्दारा 15 अगस्त को करने के जरूरी काम को 2 साल आगे बढ़ा दिया गया है ।

भट्ट ने कहा संचार मंत्री वाकई में बीएसएनएल को मजबूत बनाने चाहते हैं तो बीएसएनएल को एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ 4जी एवं 5जी मे निजी कंपनियों के साथ बराबरी करने का संसाधन मुहैया कराने का काम करें।

बीएसएनल की आर्थिक स्थिति खराब होने का सारा दोष कर्मचारियों के ऊपर डालकर सरकार की निजी कंपनियों के फायदे की नीति पर पर्दा डालने का काम बंद करे ।

कर्मचारियों को सार्वजनिक रूप से घर बिठाने एवं 12-14 घंटे काम करने की धमकी से कुछ नहीं हो सकता है।

अंत में सर्किल सेक्रेटरी ने बताया कि 4-5 अगस्त 22 को नईदिल्ली में सभी सर्किलों के मुख्य महाप्रबंधक की मीटिंग हुई है रिपोर्ट में 35 हजार कर्मचारियों की छटनी का भी प्रस्ताव है । संगठन किसी भी सूरत में कर्मचारियों की छटनी नही होने देने के लिए कमर कस लिया है।

कर्मचारियों के साथ दमन का हर स्तर पर विरोध किया जायेगा । प्रबंधन के श्रम कानून के खिलाफ हर फैसले का डट कर मुकाबला किया जायेगा।

आंदोलन का आयोजन एवं आभार प्रदर्शन मिथिलेश सिंह ठाकुर परिमण्डल उपाध्यक्ष बीएसएनएलईयू ने करते हुए कहा कि हम अपने संगठन की ताकत से कर्मचारियों को सुरक्षा देने में पूरी तरह सक्षम हैं ।

सभी सदस्य बीएसएनएल को मजबूत बनाने में अपना उच्चतम सेवा देवें , प्रदर्शन में दिनेश साकरे दिग्विजयसिंह कृष्णकांत सिंह शफीक अहमद राकेश निषाद दिलेश्वर चन्द्राकर श्यामलाल कटरे सरिता सिंह संजू नायडू चन्द्रिका संगीता आदि शामिल हुए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap