साफ-सफाई के साथ ही बाउंड्री वाल संधारण के दिए निर्देश
बंद वाटर एटीएम भी होगा चालू
भिलाई नगर/ नगर निगम आयुक्त अपने नियमित रूटीन के तहत शहर में सुबह किसी भी क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इसी तारतम्य में आज आयुक्त बैकुंठ धाम क्षेत्र पहुंचे जहां उन्होंने 10 बिस्तर अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि अस्पताल के सामने की बाउंड्री वाल क्षतिग्रस्त हो गई है।
निगमायुक्त ने जीवनदीप समिति के फंड से बाउंड्री वॉल के संधारण करने के निर्देश दिए वहीं उन्होंने बंद वाटर एटीएम को चालू कराने भी कहा है। अस्पताल के बाजू में झूला पॉइंट की सफाई करने के निर्देश जोन आयुक्त को कमिश्नर ने दिए।
समीपस्थ क्षेत्रों में नाली की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से अभियान के तहत करने के निर्देश भी उन्होंने दिए हैं। आसपास के अस्थाई डंपिंग साइट के समीप कच्ची, नाली पानी निकासी हेतु बनाने अधिकारियों को कहा है।
उन्होंने जयंती गार्डन में वृक्षारोपण, लाइट, साफ-सफाई तथा बाउंड्री वाल साधारण करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए हैं तथा 18 नंबर रोड में मयूर गार्डन में बैठने के लिए चबूतरा का संधारण के साथ ही खेलकूद सामग्री का संधारण तथा ट्रांसफार्मर के नीचे की कचरे की सफाई एवं प्रवेश द्वार पर साफ, सफाई रखने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि महापौर नीरज पाल ने भिलाई में वृहद साफ सफाई रखने अधिकारियों को कहा है, जल जनित बीमारियों के रोकथाम, नियंत्रण एवं उपायों को मोहल्ला एवं क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत निगम की विशेष टीम इस कार्य में जुटी हुई है।
वहीं भारी बारिश को देखते हुए अस्थाई निकासी की व्यवस्था जलभराव वाले क्षेत्रों में किया जा रहा है। बरसते पानी में भी महापौर और आयुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी जलभराव वाले क्षेत्रों में निकासी की व्यवस्था के लिए जुट रहे हैं।
वही नाली एवं नालों का वृहद सफाई अभियान चलाया जा रहा है। आज के निरीक्षण के दौरान जोन समिति के अध्यक्ष जालंधर सिंह, जोन आयुक्त ऐशा लहरे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी सुदामा परघनिया एवं वीरेंद्र बंजारे आदि मौजूद रहे।