दुर्ग पुलिस ने घूम-घूम कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस चोर गिरोह ने ATM में भी चोरी करने का प्रयास किया था।
इसे काटने के लिए बकायदा इलेक्ट्रिक कटर भी चोरी की थी। पुलिस ने एक नाबालिग व दो बालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चार पहिया वाहन सहित लाखों का माल जब्त किया है।
दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि लगातार हो रही चोरियों का पता लगाने के लिए विशेष टीम को अलर्ट किया गया था, टीम ने आसपास जानकारी जुटाने के साथ ही कई जगहों के CCTV फुटेज भी खंगाले थे।
इसमें कुछ आरोपियों के फुटेज मिले थे। टीम के दूसरे लोग कुछ संदिग्ध संदेहियों पर निगाह रखे हुए थे। जेल से रिहा हुये अपराधियों से पूछताछ की जा रही थी।
CCTV फूटेज में दिखाई दिये आरोपियों से मिलते-जुलते हुलिये के व्यक्तियों को पकड़कर पूछताछ की गई। इससे धनोरा में हुई चोरी के अरोपियों की पहचान हो सकी।
पचहान होने पर जिन लोगों को बुलाया गया वो नाबालिग आरोपी थे। पूछताछ करने पर उन्होंने अपने एक साथी तेजेशवर जांगड़े निवासी धनोरा के साथ मिलकर विगत दो-तीन माह में उतई क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से चार पहिया पिकअप वाहन, मंदिर की दान पेटी, कटर मशीन, टूल्लू पंप, मोबाइल दुकान में चोरी करना स्वीकार किया।
उन्होंने बताया कि उन्होंने ATM को कटर से काट कर चोरी करने का प्रयास भी किया था। उन्होंने पद्मनाभपुर क्षेत्र के बोरसी से 3 बाइक, नेवई क्षेत्र से 1 बाइक, भिलाई नगर क्षेत्र के एक मंदिर से दान पेटी चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस ने कुलेश्वर साहू व तेजेश्वर जांगड़े को घेराबंदी कर धनोरा क्षेत्र से पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने चोरी की घटनाओं को करना स्वीकार किया। पुलिस ने उसके बताए अनुसार जगहों से 1 टाटा एस पिकअप सीजी 08 एल 0317, 4 बाइक्स18 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन, कटर मशीन, टुल्लू पम्प, सोने-चांदी के लॉकेट को जब्त किया है।