Delhi Corona: दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 20 फीसदी के करीब, आज कोरोना के 917 नए मरीज मिले, 3 की मौत…

राजधानी दिल्ली में कोरोना केसों का ग्राफ एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है।

हर दिन सामने आ रहे नए आंकड़े डराने लगे हैं, दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 20 फीसदी के करीब पहुंच गया है।

हालात को देखते हुए सरकार भी अलर्ट हो गई है,स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 917 मामले सामने आए और तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। इस दौरान संक्रमण दर 19.20 प्रतिशत दर्ज की गई।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, 917 नए मामले सोमवार को किए गए 4,775 कोविड टेस्ट में सामने आए। इसके साथ ही आज 1566 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस घटकर 6867 हो गए हैं। इनमें से 5387 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

दिल्ली में मंगलवार को आए इन नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,86,739 हो गई और अब तक 26,392 मरीज संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं। इसके साथ ही अब यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 326 हो गई है। इससे पहले, सोमवार को राजधानी में 14.57 फीसदी दैनिक संक्रमण दर के साथ 1,227 मामले दर्ज किए थे, जबकि आठ मरीजों की संक्रमण के मौत हो गई थी।

दिल्ली सरकार ने तेजी से बढ़ते कोरोना केसों के मद्देनजर कोविड संबंधी आंकड़ों के प्रबंधन के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों की दो टीमें बनाई हैं। एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई है। अधिकारियों के अनुसार, ये टीमें दिल्ली सरकार के कोविड-19 आंकड़ा प्रबंधन पोर्टल पर जानकारी डालेंगी तथा उनकी निगरानी करेंगी। राजस्व विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रत्येक टीम में विभाग की विभिन्न शाखाओं से छह सदस्य रहेंगे। आदेश के अनुसार, ये टीमें एसडीएम (मुख्यालय) एस ए बेलरोज की निगरानी में काम करेंगी। 

महामारी खत्म नहीं हुई है, कोविड नियमों का पालन करें लोग : एलजी

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने मंगलवार को कहा कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और लोगों को कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करना चाहिए। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को संक्रमण दर 14.57 प्रतिशत रही तथा कोविड-19 के 1,227 नए मामले सामने आए। महामारी के कारण राष्ट्रीय राजधानी में आठ और लोगों की मौत हो गई थी। इससे पहले, दिल्ली में लगातार 12 दिन तक संक्रमण के 2,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए।

सक्सेना ने एक ट्वीट में कहा, ”हम संक्रमण के मामलों, संक्रमण दर और पुन: संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि देख रहे हैं। यह आवश्यक है कि हम यह समझें कि महामारी खत्म नहीं हुई है। मैं सभी से कोविड उपयुक्त व्यवहार का सख्ती से पालन करने की अपील करता हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap