छत्तीसगढ़; धमतरी: 35 साल से निवासरत बुजुर्ग महिला के निर्माणाधीन मकान को अवैध घोषित कर सरपंच ने तोड़ डाला! अब खुद घांस भूमि पर बनवा रहा मकान… पढ़ें पूरा मामला…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़): धमतरी- ग्राम पंचायत कलारतराई सरपंच लवण किशोर साहू के खिलाफ उनके ही गांव के लोगों ने कलेक्टर, एसडीएम और जनपद पंचायत धमतरी सीईओ से लिखित शिकायत की है।

ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच द्वारा गांव में अपने ही घर के सामने की घांस भूमि पर अवैध निर्माण करवाया जा रहा है।

वहीं ग्रामीण ईश्वरी बाई साहू ने बताया कि वो बीते 30-35 वर्षों से गांव में निवास कर रही है जो अपने नाती के लिए अपनी बाड़ी में मकान बनवा रही थी, जिसे सरपंच लवण किशोर साहू द्वारा घांस भूमि में अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किया जा रहा है बोलकर बुलडोजर से तोड़वा दिया। 

अब खुद सरपंच अपने लिए घांस भूमि में मकान का अवैध निर्माण करवा रहा है, जिससे ग्रामीणों में रोष पनप रहा है। 

आपको बता दें कि इस मामले की बीते 3 अगस्त को उच्चाधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, बावजूद इसके अब तक न ही निर्माण में रोक लगाई गई है, और न ही कोई और कार्यवाही की गई है। जिसका कारण सरपंच की अधिकारियों से सांठ गांठ होना भी ग्रामीण बता रहे है। 

बहरहाल इस मामले में जब जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर जांच टीम गठित कर दी गई है, बहुत जल्द जांच टीम मौके पर पहुंचेगी, यदि उक्त निर्माण घांस भूमि में पाया गया तो वहां से अतिक्रमण हटाया जायेगा, और निर्माण सरपंच द्वारा कराया जा रहा होगा तो धारा 40 के तहत कार्यवाही कर सरपंच को उसके पद से हटाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap