छत्तीसगढ़; धमतरी: ओलंपिक्स खेलों में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा रचे कीर्तिमान ने आज़ादी के अमृत महोत्सव को बनाया और भी खुशनुमा: रंजना साहू…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़):धमतरी- भारत अपनी आजादी का 75 वर्ष पूर्ण कर चुका है, जिसे पूरे देशवासी अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं, वहीं प्रधानमंत्री के आव्हान पर हर भारतवासी अपने घरों में तिरंगा लहराकर इस अमृत महोत्सव को और सुंदर बना रहे हैं।

ज्ञात हो कि इस वक्त विश्व कॉमन वेल्थ गेम्स भी चल रहा है जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत का मान वैश्विक स्तर पर बढ़ाया है।

धमतरी विधायक रंजना साहू ने भारतीय खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि देश आज़ादी का अमृत महोत्सव के रूप में बहुत बड़ा पर्व मना रहा है इस पल के साक्षी रहने वाली पीढ़ी सौभाग्यशाली है, इस दौरान हम और अधिक गौरवशाली महसूस कर रहे हैं जब भारत के खिलाड़ी बर्मिंघम में हो रहे विश्व कॉमन वेल्थ गेम्स के विभिन्न खेलों में 22 स्वर्ण पदक, 16 रजत पदक और 23 कांस्य पदक जीत भारत का परचम वैश्विक रूप से लहरा रहे हैं, ये समय हर भारतवासी के लिए अत्यधिक हर्ष का है। हमारे खिलाड़ी कीर्तिमान रच इस आज़ादी के अमृत महोत्सव को और ऐतिहासिक बना रहे हैं। इस ऐतिहासिक क्षण में यह खिलाड़ी भी राष्ट्र को परम् वैभव के शिखर पर ले जाने के वाहक बन रहे हैं।विश्व समुदाय के समक्ष भारत का नाम रोशन करने इन महान खिलाड़ियों की जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है 

विदित हो कि बीते वर्ष भी टोक्यो में हो रहे ओलंपिक्स खेल में भारतीय खिलाड़ियों को चियर्स कर उनका उत्साहवर्धन करने विधायक द्वारा साईकल रैली निकाल स्वयं साइकिल चला उनकी हौसला अफजाई और आध्यात्मिक शक्ति के लिए प्रजापिता ब्रम्हकुमारी सेंटर जाकर खिलाड़ियों की जीत की कामना विधायक और भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap