भगवंत मान का ‘रेवड़ी’ को लेकर पीएम पर तंज, कहा- लोगों को सुविधा देने और ‘दोस्तों’ का ख्याल रखने में अंतर है…

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री मोदी के रेवड़ी वाले बयान पर तंज कसा है।

मान ने पीएम से पूछा कि टैक्स पेयर्स के पैसों से जरूरतमंदों को सुविधा देना ठीक है या फिर अपने उद्योगपति दोस्तों का ख्याल रखना?

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने मुफ्त बिजली और अन्य सुविधाएं देने को लेकर सवाल उठाया था। साथ ही इन्हें रेवड़ी बांटने की संज्ञा दी थी। 

लोककल्याण में इस्तेमाल हो रहा लोगों का पैसा नहीं

सीएम भगवंत मान शहीद करनैल सिंह इसरू के श्रद्धांजलि समारोह के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों के पैसों का लोगों के कल्याण में इस्तेमाल कर रही है। इस व्यवस्था से राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में लोगों को बराबर का भागीदार बनाया जा रहा है।

भगवंत मान ने कहा कि इसके उलट केंद्र सरकार आम लोगों की गाढ़ी कमाई को दिनदहाड़े कॉरपोरेट दोस्तों के ऊपर लुटा रही है। इनमें से कुछ तो बैंकों से कई लाख करोड़ लेकर देश छोड़े चुके हैं। 

पीएम से पूछे सवाल

पंजाब के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से कहा कि वह यह स्पष्ट करें कि लोगों को 15 लाख देने का उनका वादा था या कोई बुलबुला। एक अन्य सवाल के जवाब में सीएम भगवंत मान ने कहा कि यह राज्य सरकार का कर्तव्य है कि वह प्रदेश में सांप्रदायिक सद्भाव, शांति और भाईचारा बनाए रखे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मान ने कहा कि सरकार की पूरी कोशिश है कि इतनी मेहनत के बाद अर्जित की गई शांति किसी कीमत पर भंग न होने पाए। 

पानी की समस्या बड़ी परेशानी

भगवंत मान ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुई नीति आयोग की बैठक में उन्होंने प्रदेश में कम हो रहे पानी की समस्या को उठाया था। उन्होंने कहा कि पंजाब की इस समस्या को खत्म करने के लिए तत्काल जरूरी कदम उठाए जाने की जरूरत है।

सीएम ने कहा कि पानी के लिहाज से देखें तो पंजाब के सभी ब्लॉक्स में समस्या गंभीर है। उन्होंने कहा कि चिंता की बात यह है कि यहां पर पानी निकालने के लिए वो हाई पॉवर वाली मशीनें इस्तेमाल हो रही हैं, जिनका इस्तेमाल दुबई और अरब देशों में तेल निकालने के लिए होता है।

मान ने कहा कि इस पर जल्दी रोक नहीं लगाई गई तो आगे चलकर काफी मुश्किल हो सकती है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने शहीद करनैल सिंह इसरू को श्रद्धांजिल अर्पित की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap