Independence Day 2022: आज 7.30 बजे पीएम फहराएंगे तिरंगा, जानें स्वतंत्रता दिवस का पूरा कार्यक्रम…

नई दिल्ली: भारत सोमवार को अपना 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है ।

सरकार की तरफ से इसे आजादी के अमृत महोत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार नौवीं बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे । सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय ध्वज को फहराएंगे दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं लाल किले के आसपास 10,000 से ज्यादा कर्मियों को तैनात किया गया है जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

15 अगस्त 2022 का कार्यक्रम

सुबह 706 मिनट पर प्रधानमंत्री राज घाट पहुंचेंगे, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करने के बाद वो लाल किले के लिए निकलेंगे।

सोमवार सुबह 718 बजे प्रधानमंत्री लाल किले पर पहुंचेंगे जहां उन्हें  रक्षा मंत्री, रक्षा राज्य मंत्री और तीनों सेनाओं के चीफ रिसीव करेंगे।

सुबह 7 बजकर 19 मिनट पर सेना के तीनों अंगों की ओर से प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।

सोमवार सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर प्रधानमंत्री तिरंगा फहराएंगे जिसके बाद तिरंगे को सलामी दी जाएगी।

सुबह 732 बजे – भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर प्राचीर पर फूलों की पंखुड़ियों की बौछार करेंगे।

733 मिनट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap