नई दिल्ली / म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन एएमएफआई (AMFI) के मुताबिक, स्मॉल-कैप फंड एकमात्र ऐसे फंड हैं ।
जहां पॉजिटिव इनफ्लोज में मामूली वृद्धि हुई है, जबकि अन्य सभी मुख्य कैटेगरी के इक्विटी फंड इनफ्लोज जुलाई में घट गए हैं ।
स्मॉल-कैप फंडों में पॉजिटिव इनफ्लोज जून से जुलाई तक 1011% चढ़कर ₹1,77945 करोड़ तक पहुंच गया। स्मॉल-कैप फंडों में हाई रिस्क/हाई रिवॉर्ड अनुपात होता है, जिसका अर्थ है कि हाई रिस्क वाले निवेशक एसआईपी मेथड का उपयोग करके स्मॉल-कैप फंडों में निवेश कर सकते हैं ।
यहां 3 स्मॉल-कैप फंड हैं जिन्होंने 3 साल की अवधि में 10 हजार रुपये के मासिक सिस्टेमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी (SIP) को 6 लाख रुपये से ज्यादा बना दिया है।
Nippon India Small Cap Fund – Direct Plan
इस फंड को 1 जनवरी, 2013 को लॉन्च किया गया था इस फंड को वैल्यू रिसर्च ने 4 स्टार रेटिंग दी है 30 जून, 2022 तक इसका एयूएम (AUM) 2036258 करोड़ रुपये था वहीं 12 अगस्त, 2022 तक इसका एनएवी 9519 रुपये था फंड का एक्सपेंस रेश्यो 104% है, जो उसी कैटेगरी के अन्य फंड्स के मुकाबले काफी ज्यादा है।
Kotak Small Cap Fund – Direct Plan
इस फंड को 1 जनवरी, 2013 को लॉन्च किया गया था इस फंड को वैल्यू रिसर्च ने 4 स्टार रेटिंग दी है 30 जून, 2022 तक इसका एयूएम (AUM) 77838 करोड़ रुपये था वहीं 12 अगस्त, 2022 तक इसका एनएवी 18449 रुपये था फंड का एक्सपेंस रेश्यो 059% है जो अधिकांश अन्य स्मॉल-कैप फंडों की तुलना में कम है।
Edelweiss Small Cap Fund – Direct Plan
इस फंड को 7 फरवरी, 2019 को लॉन्च किया गया था और फिलहाल वैल्यू रिसर्च ने इसे 4-स्टार रेटिंग दी है 30 जून, 2022 तक इसका एयूएम (AUM) 12167 करोड़ रुपये था वहीं 12 अगस्त, 2022 तक इसका एनएवी 261 रुपये था फंड का एक्सपेंस रेश्यो 057% है, उसी कैटेगरी के अन्य फंडों के बहुमत से कम है।