जैश के संदिग्ध आतंकी सैफुल्ला के पिता ने कहा- पढ़ने-लिखने में नहीं था उसका मन, घर से निकाल दिया था…

यूपी एटीएस ने कानपुर से जैश-ए-मोहम्मद के जिस आतंकी को गिरफ्तार किया है ।

उसके पिता का करना है कि उनका बेटा हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला का पढ़ने लिखने में मन नही था लिहाजा उन्होंने उसे घर से निकाल दिया था।

यूपी के फतेहपुर का रहने वाले हबीबुल इस्लाम (19) उर्फ ​​सैफुल्ला को एटीएस ने कानपुर से गिरफ्तार किया है। इससे पहलेॉ एटीएस ने मोहम्मद नदीम को सहारनपुर से जैश-ए-मोहम्मद के साथ कथित संबंधों के लिए गिरफ्तार किया था।

नदीम ने शुरुआती पूछताछ में सैफुल्ला का नाम लिया था जिसे एटीएस ने धर दबोचा है। यूपी एटीएस ने बताया कि सैफुल्ला पाकिस्तानी आतंकियों से संपर्क में रहने के लिए टेलीग्राम, फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया करता था।

पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सैफुल्ला को फतेहपुर से कानपुर लाया गया था। ये भी कहा गया है कि हबीबुल ने स्वीकार किया कि वह नदीम को जानता था और दोनों एक ही आतंकी नेटवर्क जैश-ए-मुहम्मद से जुड़े थे।

हबीबुल इस्लाम उर्फ ​​सैफुल्ला वर्चुअल आईडी बनाने में माहिर है और उसने कई पाकिस्तानी और अफगान आतंकियों को करीब 50 वर्चुअल आईडी दी है। यूपी एटीएस के मुताबिक हबीबुल टेलीग्राम, व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर आदि के जरिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बैठे हैंडलर्स से जुड़ा था।

पुलिस के मुताबिक हबीबुल उर्फ ​​सैफुल्ला सिर्फ वर्चुअल आईडी के माध्यम से अलग-अलग ग्रुप से जुड़ा था और दूसरे सदस्यों को भी वर्चुअल आईडी देता था। इन समूहों को जिहादी वीडियो भेजे जाते थे। हबीबुल उर्फ ​​सैफुल्ला अन्य लोगों को भी वीडियो भेजकर ‘जिहाद’ करने के लिए प्रेरित कर रहा था।

पुलिस के मुताबिक जैश-ए-मुहम्मद के एक पाकिस्तानी हैंडलर ने सैफुल्ला को भारत में अपने ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान आने को भी कहा था। पुलिस के मुताबिक सैफुल्ला के पास से एक मोबाइल फोन सिम और एक चाकू बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap