साइबर क्राइम के मामले में नवादा (Nawada) जिले की पहचान बिहार के अव्वल जिलों में होती है।
अक्सर यहां देश के अलग-अलग राज्यों की पुलिस साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) को दबिश देने के लिए पहुंचती है।
एक केस के सिलसिले में नवादा पहुंची तेलंगाना पुलिस (Telangana Police) ने साइबर क्रिमिनल्स के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है।
उसने स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक करोड़ 22 लाख 77 हजार रुपया कैश और चार लग्जरी वाहन बरामद किया है।
बरामद गाड़ियों में टोयोटा फॉर्चूनर, टाटा हैरियर और हुंडई आई 20 कार शामिल है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीन बोतल शराब और पांच मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
घटना वारसलीगंज थाना क्षेत्र के भवानी बीघा गांव की है, नवादा पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव मंगला ने वारसलीगंज थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि हैदराबाद के साइबराबाद थाना में कांड संख्या 488/2022 दर्ज हुआ था जिसमें यह गिरोह लोगों को नकली फ्रेंचाइजी देने के नाम पर उनसे फाइनेंशियल डीटेल ले लेते थे।
गिरोह के सदस्य देश के अलग-अलग हिस्सों में सक्रिय थे, उन्होंने कई राज्यों के लोगों को ठगी का शिकार बनाया था. गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने साइबर फ्रॉड कर अकूत संपत्ति बनाई है, और उसी रुपयों से यह लग्जरी गाड़ियां खरीदी हैं।
एसपी ने बताया कि वारसलीगंज पुलिस ने शनिवार को भवानी बिगहा के सुरेंद्र प्रसाद के बेटे मिथिलेश कुमार के यहां छापेमारी की थी, इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग कर दी जिस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस के द्वारा तीन अपराधियों को पीछा कर दबोच लिया गया।
वहीं, एक भाग कर छिपे एक अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों के पास से एक हैरियर एसयूवी बरामद की गई. वहीं, अभियुक्त भुटाली राम के घर से 1,22,77,000 रुपया बरामद किया गया।
इसके अलावा फॉर्चूनर गाड़ी से एक बोतल और हैरियर गाड़ी से दो बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया।
हालांकि, गिरोह का सरगना मिथिलेश कुमार मौके से फरार होने में सफल रहा, तेलंगाना पुलिस मुख्य रुप से मिथिलेश को गिरफ्तार करने ही नवादा आई थी, गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.