छत्तीसगढ़; धमतरी: विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर तिर्रा में मुस्लिम समाज द्वारा आदिवासियों का किया गया भव्य स्वागत… बरसते पानी में हुए स्वागत से आदिवासी समाज में हर्ष व्याप्… देखें वीडियो…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़): धमतरी- जिले के अंतिम छोर में बसे ग्राम तिर्रा में मंगलवार को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर मुस्लिम समाज के द्वारा सामूहिक रूप से आदिवासियों का खुले दिल से भव्य स्वागत किया गया जिसे देख आदिवासी समाज अभिभूत नजर आया।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तिर्रा के मुस्लिम समाज द्वारा आपसी सद्भावना व एकता का संदेश देने के उद्देश्य 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में क्षेत्र के आदिवासी भाइयों का बरसते पानी में फूल माला से भव्य स्वागत करते हुए उनकी रैली पर फूलों की बारिश करते हुए उन्हें शरबत, पानी व नाश्ता कराया। 

आपको बता दें कि ग्राम तिर्रा में बूढ़ादेव मंदिर से क्षेत्र के आदिवासी समाज के लोग रैली की शक्ल में ग्राम भ्रमण करते हुए स्थानीय मस्जिद के पास पहुंचे जहां बड़ी संख्या में मुस्लिम युवाओं व समाज के प्रमुखों ने पुष्पगुच्छ से आदिवासी भाइयों का आत्मीय स्वागत किया, वहीं लंगर का आयोजन भी किया गया था, जहां शरबत, नाश्ता आदि की व्यवस्था भी की गई थी। 

इस आयोजन से आदिवासी समाज भी उत्साहित नजर आया। 

वहीं गांव के बुजुर्गों ने इस आयोजन को लेकर कहा कि इन दिनों नफरतें बाड़ी आसानी से फैलाई जा रही है, धर्मों के नाम पे लोगों को भड़काया जा रहा है, जो मानव जाति के लिए बेहद ही गंभीर चुनौती बनती जा रही है। ऐसे माहौल में हम सबको मिलकर एक दूसरे का सम्मान करते हुए कदम से कदम मिलाकर चलने व आपसी भाईचारा को बढ़ावा देने की सख्त जरूरत है।

ग्राम तिर्रा के मुस्लिम समाज इस आयोजन के लिए बधाई के पात्र है। और ऐसे आयोजन सभी धर्मों के लोगों को मिलकर करते रहना चाहिए। जिससे सभी समाज के लोगों के मन में एक दूसरे के प्रति  सम्मान, स्नेह व आदर की भावना जागृत होती रहे। 

इस आयोजन में प्रमुख रूप से मुनीर खान, दब्बीर खान, इलियास खान, मोहसिन खान, जलील खान, इल्हाज खान, नासिर खान, असलम खान समेत मुस्लिम समाज के अन्य युवा शामिल हुए। 

इस लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियोhttps://youtu.be/EP-SkXEgxwE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap