इजराइल ने गाजा पट्टी पर किए जा रहे हमले रोक दिए हैं।
रविवार देर रात दोनों ने मिस्र की मध्यस्थता के बाद युद्धविराम के लिए तैयार हुए।
संघर्ष विराम 20:30 GMT पर लागू हुआ। फिलिस्तीनी हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार गाजा पर इजरायली हमले से मरने वालों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है, जिसमें 15 बच्चे भी शामिल हैं।
वहीं 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। रविवार को हुए हमलों में इस्लामिक जिहाद का एक कमांडर खालिद मंसूर और मारा गया। इसके पहले तायसीर जबारी भी मारा गया था।