विधानसभास्तरीयसाजाएसडीएमऑफिस का किया घेराव…

प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी और भाजयुमो ने साजा एसडीएम कार्यालय का प्रदर्शन कर घेराव किया।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार में व्याप्त बेरोजगारी को लेकर सरकार पर झूठा आंकड़ा पेश करने का आरोप लगाया है. 0.6% बेरोजगारी दर का यह प्रदेश के युवाओं के साथ छलने की बात कही है।

भाजपा का आरोप है कि प्रत्येक युवा को 2500 रुपये महीना बेरोजगारी भत्ता का वादा करके कांग्रेस की भूपेश सरकार भूल गयी है, सरकार को इसका वादा याद दिलाने और युवाओ के अधिकार के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।

रोजगार कार्यालय का नाम बदलकर बेरोजगार कार्यालय रखने की बात: युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और पुलिस पदाधिकारी के बीच सख़्ती के साथ बैरिकेट को हटाकर कार्यालय तक पहुचे।

युवा मोर्चा के लोगो ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की, वही युवा मोर्चा की मानें तो जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तो 24 अगस्त 22 को युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में सीएम हाउस का घेराव करेंगे और समय-समय पर इस तरह का आंदोलन जारी रखेंगे व रोजगार कार्यालय का नाम बदलकर बेरोजगार कार्यालय रखने की भी बात कही है।

बेरोजगारी भत्ता और रोजगार मांगने भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने सोमवार 1/08/22 को विधानसभा स्तरीय साजा एसडीएम ऑफिस का घेराव किया।

साजा के दुर्गा भवन से रैली की शक्ल में कार्यकर्ता एसडीएम ऑफिस घेरने पहुंचे। प्रदर्शन में उपस्थित पूर्व विधायक व संसदीय सचिव श्री लाभचंद बाफना ने रोजगार को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार को कोसा।

बेमेतरा भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री परमेश्वर वर्मा ने कहा कि छग सरकार ने युवाओं से चुनाव पूर्व वादे किए थे कि प्रत्येक बेरोजगार युवक को 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देंगे। 44 महीने बाद भी युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला है।

आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने होर्डिंग लगा 5 लाख रोजगार देने का दावा किया। लेकिन विधानसभा में प्रश्नकाल में जानकारी मिली कि पूरे प्रदेश में केवल 20791 लोगों को रोजगार मिला है।

प्रदर्शन में मुख्यरूप से लाभचंद बाफना , नथमल कोठारी, जय सिंह राजपूत , पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष ईश्वर पटेल , चंद्रशेखर साहू, निशा चौबे,जिला पंचायत सदस्य गोवेन्द्र पटेल , जितेन्द्र साहू ,जिलाध्यक्ष परमेश्वर वर्मा,साजा मंडल अध्यक्ष बल्लु साहू, #भाजयुमोअध्यक्षबोरीमंडलदिनेश_पटेल , साजा मंडल जितेन्द्र साहू , परपोड़ी मंडल भोज सिन्हा , धमधा मंडल उज्जवल ताम्रकार ,मूलचंद शर्मा, नवीन जैन, बिसरु साहू, राजकुमार देशलहरे,ज्वाला सिंह,संतोष साहू, निशा चौबे, चन्द्रशेखर राजपूत, जिला महामंत्री योगेश वर्मा होलु साहू आशीष सोनी चंद्रशेखर साहू,आदर्श जोशी, नीलू साहू,इंदल वर्मा,युवराज,राघुवेन्द सिंह, छत्रपाल वर्मा अनिल ,प्रमोद साहू, तुकेश साहू, धीरज वर्मा,भागवत साहू,सेतराम साहू,गैंदु,गिरिराज वर्मा, मोहित,रवि निषाद, वासु सिंह सहित हजारों की तादाद में बोरी, साजा, थानखहमरिया, परपोड़ी, धमधा मंडल के भाजयुमो व भाजपा कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap