Sarkari Naukari: 8वीं-12वीं, ग्रेजुएट सहित MBBS के पास बेहतरीन मौका, सरकारी बैंक, अस्पताल सहित कई विभागों में 21 हजार वैकेंसी…

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह सप्ताह बड़ी खुशखबरी लेकर आया है।

देश के कई राज्यों सहित आल इंडिया लेवल पर 21 हजार से ज्यादा पदों पर सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं।

इनमें एएनएम, बैक पीओ, सीनियर रेजिडेंट, अप्रेंटिस, असिस्टेंट सहित कई पद शामिल हैं। इन पदों के लिए योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट के अलावा एमबीबीएस, एमडीएस तक मांगी गई है। योग्य कैंडिडेट समय रहते अप्लाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन पदों के बारे में और विस्तार से-

एएनएम के 10 हजार से ज्यादा पद, सैलरी 28 हजार

बिहार में 12,771 स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती के लिए 2 अगस्त से आवेदन शुरू हो गए हैं। इन पदों के लिए योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट https://btsc.bih.nic.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 1 सितंबर, 2022 है।

इस भर्ती प्रक्रिया से राज्य के सरकारी अस्पतालों में आनेवाले मरीजों के इलाज के लिए विभिन्न स्तर पर नियुक्ति होनी है। इसमें बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) के 10709 पदों पर बहाली की जायेगी। वहीं, एक्स-रे-टेक्नीशियन के 803 पदों, ओटी असिस्टेंट के 1096 पदों और इसीजी टेक्नीशियन के 163 पदों पर भी नियुक्ति की जायेगी।

एप्लिकेशन फीस और आयु सीमा

  • जनरल / OBC / EWS: Rs. 200/-
  • SC / ST: Rs. 50/-
  • दिव्यांग / महिला: Rs. 50/-
  • पुरुषों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष और महिलाओं के लिए 40 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 1 जनवरी 2022 के अनुसार की जाएगी। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए Click Here

सरकारी बैंकों में बंपर भर्ती, PO की 6432 पोस्ट, सैलरी होगी 71 हजार

आईबीपीएस यानी इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने देशभर के सरकारी बैंकों में PO के पदों को भरने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। मंगलवार यानी 2 अगस्त से 6432 पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है जो कि 22 अगस्त तक चलेगी।

योग्य कैंडिडेट आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आईबीपीएस PO भर्ती प्रारंभिक परीक्षा अक्टूबर 2022 में आयोजित की जाएगी।

आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर 2022 के मुताबिक PO भर्ती परीक्षा अक्टूबर 2022 में आयोजित की जाएगी। आईबीपीएस PO भर्ती प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट को मेन्स एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। मेन्स एग्जाम का आयोजन नवंबर 2022 में होगा।

पीओ के इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल कैंडिडेट की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

जहां तक आयु की गणना का सवाल है तो उसे 1 अगस्त 2022 के अनुसार के आधार पर निर्धारित किया जाएगा। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता के तहत कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री का होना जरूरी है।

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए Click Here

ऑफिशियल फुल नोटिफिकेशन के लिए Click Here

234 पोस्ट, डायरेक्ट इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन, 45 साल के कैंडिडेट भी कर सकेंगे अप्लाई

पंडित भगवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस (Pt. BD Sharma University of Health Sciences), रोहतक ने 234 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत सीनियर रेजिडेंट और डिमॉन्स्ट्रेटर के विभिन्न पदों पर भर्ती की जा रही है।

योग्य और इच्छुक कैंडिडेट इन पदों पर ऑफलाइन आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 अगस्त है। इन पदों पर आवेदन भेजने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा जबकि सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को फीस में 50% की छूट मिलेगी।

कैंडिडेट की आयु कम से 22 वर्ष और अधिक से अधिक 45 वर्ष होनी चाहिए। SC/ ST /OBC/PWD/ PH वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

कैंडिडेट को फीस का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के जरिए करना होगा जो कि

Controller of Finance, Pt. BD Sharma University of Health Science, Rohtak के पक्ष में देय करना होगा। आपको बता दें कि यह भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जाएगी।

जॉब लोकेशन -रोहतक, हरियाणा

जरूरी योग्यता

  • सीनियर रेजिडेंट: MBBS/MD/MS/DNB
  • डिमॉन्स्ट्रेटर : MBBS
  • सीनियर रेजिडेंट डेंटल: MDS या इसके समकक्ष

आवेदन प्रक्रिया एवं भेजने का पता: आवेदन पत्र भरने के बाद सभी जरूरी दस्तावेजों को एक लिफाफे में डालें और उस पर Application For the post of …….लिख दें। इसके बाद
दिए गए पते- O/O Deputy Registrar, Rectt. & Estab. Branch, Pt. BD Sharma, UHS, Rohtak Haryana“ पर भारतीय डाक के माध्यम से भेज दें।

सैलरी और सिलेक्शन प्रोसेस : चयनित उम्मीदवारों को 67,700/- + 13,540/- वेतन दिया जाएगा। कैंडिडेट का सिलेक्शन इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफकेशन के आधार पर किया जाएगा।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए Click Here
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए Click Here

मिनी रत्न कंपनी में 396 पोस्ट, 8वीं से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए मौका

8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कर चुके युवाओं के पास अप्रेंटिस करने का बेहतरीन मौका आया है। भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड (आरसीएफएल) ने कुल 396 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।

योग्य कैंडिडेट RCFL की ऑफिशियल वेबसाइट www.rcfltd.com/ पर जाकर 14 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं। आरसीएफएल ने लेखा कार्यकारी, सचिव के सहायक, रसायन/सिविल/कंप्यूटर/इलेक्ट्रिकल/परिचारक ऑपरेटर, बॉयलर ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, हॉर्टिकल्चरिस्ट सहित ट्रेड तकनीशियन और स्नातक अप्रेंटिस एवं अन्य पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है।

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए Click Here

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए Click Here

10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट के लिए कई पद खाली, 48 साल के कैंडिडेट भी कर सकेंगे अप्लाई

जम्मू कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने कई सरकारी विभागों में खाली पड़े 772 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत असिस्टेंट, कंप्यूटर असिस्टेंट, इंस्पेक्टर, मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, ड्राइवर, रैंट कलेक्टर एवं अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी।

अप्लाई करने की प्रोसेस 14 अगस्त से शुरू होने जा रही है जो कि 14 सितंबर तक चलेगी। योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट https://jkssb.nic.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। ​​​​​​​जेकेएसएसबी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा कैटेगरी के अनुसार आयु निर्धारित की है।

अनारक्षित श्रेणी के लिए ये 40 साल तय की गई है जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए आयु सीमा 43 साल तय की गई है। एक्स सर्विस मैन 48 वर्ष की आयु तक इन पदों पर अप्लाई कर सकेंगे। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 550 रुपए फीस देनी होगी।

जबकि एससी/एसटी, पीडब्ल्यूडी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को 450 रुपए एप्लिकेशन फीस ऑनलाइन मोड में सबमिट करनी होगी। इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap