भिलाई नगर / नगर पालिक निगम भिलाई के सभापति एवं नेहरू नगर जोन के अध्यक्ष गिरवर बंटी साहू एवं जोन आयुक्त मनीष गायकवाड की मौजूदगी में जोन समिति की बैठक संपन्न हुई।
पार्षदों ने छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान के लिए चर्चा की। खमरिया के क्षेत्र में जेसीबी की मांग पर उन्हें कार्य के लिए त्वरित रूप से जेसीबी उपलब्ध कराया गया।
वही सभापति गिरवर बंटी साहू ने जलभराव वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने अधिकारियों को कहा, जल जनित बीमारियों के निदान के लिए स्वास्थ्य विभाग को हमेशा मुस्तैद रहने पर चर्चा हुई। बैठक में पार्षदों ने अपने-अपने वार्डो को लेकर सुझाव दिए। डेंगू नियंत्रण एवं जलजनित बीमारियों के रोकथाम के उपाय पर पार्षदों ने काफी देर तक चर्चा की।
बैठक में प्रमुख रूप से महापौर परिषद के सदस्य एवं सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभारी संदीप निरंकारी, एमआईसी सदस्य लालचंद वर्मा, वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद योगेश साहू, वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद मुकेश अग्रवाल, वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद चंदेश्वरी बांधे, वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद रवि शंकर कुर्रे, वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद राजेंद्र कुमार, वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद रानू साहू, वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद महेश वर्मा, वार्ड क्रमांक 13 की पार्षद अंजु सिंहा एवं वार्ड क्रमांक 17 के पार्षद भोजराज सिन्हा, सहायक अभियंता विनीता वर्मा व जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना आदि मौजूद रहे।