श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को आतंकी हमले में एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई।
वहीं दो अन्य घायल हो गए वहां कि पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने पुलवामा में ग्रेनेड से इस वारदात को अंजाम दिया है ।
बता दें कि इससे पहले जून में जम्मू-कश्मीर में प्रवासी कामगारों को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया था आतंकवादियों ने शोपियां जिले में प्रवासी कामगारों पर हमला किया था अगलर जैनपोरा में आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में चार मजदूर घायल हो गए थे।
वहीं बडगाम में आतंकी हमले में एक प्रवासी श्रमिक की मौत हो गई थी और एक अन्य घायल हो गया था हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाएं घटित हुई हैं श्रीनगर शहर के लालबाजार इलाके में आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य घायल हो गए थे।
आतंकियों ने लाल बाजार इलाके में जीडी गोयनका स्कूल के नजदीक पुलिस नाका पार्टी पर फायरिंग की थी हमले में एएसआई मुश्ताक अहमद की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक हेड कांस्टेबल और एक सिपाही अबु बकर घायल हो गया था ।