केरल के मलप्पुरम का रहने वाला एक शख्स शिहाब चोट्टुर पैदल ही हज यात्रा पर निकल गया।
अपनी पैदल हज यात्रा में शिहाब पाकिस्तान, ईरान, इराक, कुवैत होते हुए सऊदी अरब में दाखिल होंगे।
इस यात्रा में फिलहाल शिहाब अभी राजस्थान के उदयपुर पहुंचे हैं, रास्ते में पड़ने वाले हर शहर में शिहाब का स्वागत करने वालों की भीड़ इकठ्ठा हो जा रही है, जिससे पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
केरल से सऊदी अरब के मक्का शहर की दूरी लगभग 8460 किलो मीटर की है जिसे शिहाब पैदल ही तय कर रहे हैं। 29 वर्षीय शिहाब का 2023 में होने वाले हज का हिस्सा बनने लक्ष्य है।
अपनी यात्रा के दौरान शिहाब अलग-अलग के लोगों से और मुस्लिम धर्म गुरुओं से मिलते हुए आगे बढ़ रहे हैं।
280 दिन में सफर पुरा करने का है लक्ष्य
अनुमान के मुताबिक शिहाब 8460 किलोमीटर की अपनी यात्रा 280 दिनों में पूरी कर लेंगे।
अपनी यात्रा के 63वें दिन आज शिहाब राजस्थान के उदयपुर पहुंचे जहां काफी भीड़ इकठ्ठा हो जाने के कारण पुलिस को भीड़ हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
शिहाब हर रोज 30-40 किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं।
केरल के मलप्पुरम से चलकर भारत के अलग-अलग शहरों से होते हुए शिहाब जून 2023 में मक्का पहुंच जाएंगे, उन पांच देशों में पाकिस्तान, ईरान, इराक़, कुवैत और सऊदी अरब शामिल हैं।