दुर्ग/ दुर्ग जिले में पाटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।
राज्य स्तरीय कायाकल्प अवार्ड 2021-22 में सिविल हॉस्पिटल/सीएचसी/यूसीएचसी अंतर्गत जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन को प्रथम स्थान मिला।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन को 32 सिविल अस्पतालों/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो/शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 88.9 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान मिला।
जिसमें स्वास्थ्य केंद्र पाटन को पुरस्कार राशि 15 लाख रुपये की देने की घोषणा की गई है। ‘’कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना “ वर्ष 2021-22 के तहत विजेताओं, उपविजेताओं एवं सांत्वना प्राप्त जिला अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रो की सूची जारी कि जा चुकी है।
कायाकल्प-स्वच्छ अस्पताल योजना अंतर्गत 14 जिलों अस्पतालों, 32 सिविल अस्पतालों/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो/शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 178 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, 30 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं 224 उप स्वास्थ्य केन्द्रों (हेल्थ एण्ड वेलनेंस सेंटर) के द्वारा 70 प्रतिशत या अधिक अंक हासिल किया गया हैं।