चौपाल लगाकर कृषकों से साधा खेती सबन्धी प्रशिक्षण…

कीर्ति कुमार परमानन्द (भिलाई ब्यूरो): राजनांदगांव जिले के ब्लाक डोंगरगांव अंतर्गत ग्राम आरी में किसानों चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यहाँ कृषि जानकर श्रीमान टेकलाल जी, रेखचंद् साहू जी तथा रिलायंस फाउन्डेशन के श्री मिथलेश साहू हरेली के पावन पर्व पर किसानो से अभी वर्तमान मे हो रहे धान की नर्सरी को खेत मे लगाते समय नर्सरी उपचार, कितनी दूरी मे लगाना है, खेत मे होने वाले खरपत्वारों, खाद आदि के बारे मे किसानो से चर्चा किया गया साथ मे जैविक खेती के बारे में गौठान के बारे में जानकारी बताया गया और साथ ही चौपाल में धान के नर्सरी उपचार के बारे में विधिवत करते हुए नर्सरी उपचार करने संबंधी संम्पूर्ण जानकारी दिया गया।

इस अवसर पर रिलायंस फाउन्डेशन के कार्यकर्ता भूपेंद्र कुमार साहू ने जानकारी बताया की रिलायंस फाउन्डेशन एक टोल फ्री नंबर 18004198800 जारी किया गया है जिसमे आप सभी किसान भाई खेती की उन्नत तकनीको के बारे में जानकारी व मौसम पशुपालन आदि ले सकते है।

इस कार्यकम को सफल बनाने के लिए गांव के पद्धिकारी, कृषक बहने व ग्रामीण पटेल वा गांव के किसान भाई उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap