कीर्ति कुमार परमानन्द (भिलाई ब्यूरो): रायपुर। रिलायंस फाउंडेशन रायपुर के तरफ से कल दिनांक 31-07-2022 दिन रविवार को मल्टी लोकेशन ऑडियो कॉन्फ्रेंस का कर्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमे कृषि वैज्ञानिक तारेंद्र साहू(कृषि विषेषज्ञ) से एक्सपर्ट के रूप में हमारे साथ जुड़े हुए थे साथ ही 5-6 गाँव से लगभग 40 किसान मोबाइल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े हुए थे और कार्यक्रम का विषय का क्रॉप प्रोटक्शन(फसल को कैसे सुरक्षित रखे रोगों से कीटो से इनके ऊपर चर्चा किया जिसमे रोग व कीट नियंत्रण के लिए रसायनिक दवाइयों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने किसानों को हरी खाद की उपयोग तथा उसके लाभ के बारे में अवगत कराया,जिससे कि भूमि की उपजाऊ पन बनी रहे तथा फसलो के लिए उपयोगी खाद एवं उर्वरको तथा सुक्ष्म पोषक तत्वो के बारे में बताए ।
तथा अभी खेती में हो रहे नए नए खरपतवार तथा पुराने खरपतवार की नियंत्रण के लिए धान की रोपाई उपरांत बीयूटाक्लोरे नींदानाशक को घोल बनाकर एस्प्रे करे। सभी किसानों ने अपना अपना सवाल कृषि एक्सपर्ट से करते गए और श्री तारेंद्र साहू सर सभी सवालों का जवाब देते गए।
कार्यक्रम में ग्राम ढोंढरा से ज्ञानिक राम, कप्तान सिंग, नरोत्तम साहु महेंद्र साहू डॉ ठाकुर राम,इन्द्राणी साहू ग्राम पलौद से संतोष(तुलसी) लेकेश्वर लुकेश बाबूलाल नीलकंठ साहू धनेश्वर साहू ग्राम कोलियरी से गोपाल चक्रधारी टेटकू राम शत्रुहन निषाद ग्राम छांटा से तिजाउ राम साहू डिहु राम गुलाब राम अन्य गाँव से किसान जुड़े हुए थे।
यहाँ कार्यक्रम श्री चंद्रप्रकाश हलदर(कार्यक्रम समन्वयक रायपुर)के मार्गदर्शन में धर्मेन्द्र कुमार साहू(कार्यक्रम सपोर्टर रायपुर) द्वारा सम्पन्न हुआ और साथ ही किसान साथियो से अपील किया की आप हमारे हेल्पलाइन नंबर 18004198800 पे फोन करके भी जानकारी ले सकते है।