Cash Scandal: कांग्रेस के तीनों विधायक गिरफ्तार, पार्टी से सस्पेंड; सीआईडी और आयकर विभाग करेंगे जांच…

भारी मात्रा में नकदी के साथ धरे गए कांग्रेस के तीनों विधायकों डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को रविवार को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

उनके साथ रहे दो अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है।

इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां 10 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इधर, पार्टी ने तीनों विधायकों को निलंबित कर दिया है। दूसरी ओर, पार्टी के एक विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाना में तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है।

तीनों विधायकों को शनिवार शाम करीब 49 लाख की नकदी के साथ हिरासत में लिया गया था। पूछताछ में तीनों बरामद राशि का स्रोत नहीं बता सके। राशि कहां से आई, किस लिए आयी, इसमें तीनों के अलग-अलग बयान की बात सामने आयी। इसके बाद तीनों को गिरफ्तार गया। 

हावड़ा ग्रामीण एसपी स्वाति भंगालिया ने बताया कि तीनों विधायकों समेत पांच पर आईपीसी की संबंधित धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी है। आयकर विभाग को भी अलग से जांच के लिए कहा गया है।

क्या है मामला

बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर हावड़ा ग्रामीण पुलिस ने तीनों विधायकों को पांचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी मोड़ के पास वाहन जांच के दौरान नकदी के साथ हिरासत में लिया था। नकदी इरफान की गाड़ी से मिली थी, जिसमें तीनों विधायक थे। इरफान अंसारी ने दावा किया था कि साड़ी खरीदने बड़ाबाजार आते हैं और उसी से जुड़ा यह पैसा है।

बच निकले दो विधायक व महिला विधायक के भाई

नकदी के साथ तीन विधायक तो पकड़े गए पर उनकी गाड़ी के पीछे दूसरी गाड़ी में बैठे कांग्रेस के दो विधायक और एक महिला विधायक के भाई भाग निकले। ये सभी एक साथ शुक्रवार को रांची से कोलकाता और वहां से गुवाहाटी गए थे।

शनिवार को सभी कोलकाता लौटे थे। इसके बाद उन्हें झारखंड लौटना था। सूत्रों की मानें तो कई अन्य विधायकों को भी गुवाहाटी जाना था, लेकिन तीन विधायकों के पकड़े जाने से मामला उजागर हो गया।

रखी जा रही थी नजर

सूत्रों की मानें तो राष्ट्रपति चुनाव के पूर्व से ही कांग्रेस विधायकों पर नजर रखी जा रही थी। कौन कहां जा रहा है, किसके संपर्क में हैं इसपर नजर रखी जा रही थी। चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद विधायकों पर हर कदम पर पार्टी से लेकर सरकार नजर बनाए हुए थी।

सत्ता हासिल करने को रची जा रही साजिश

पूरे मामले में झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दो साल से हेमंत सरकार को गिराने की पटकथा लिखने में जुटी है। भाजपा नेता झारखंड की चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार को येन-केन प्रकारेण गिरा कर राज्य में सत्ता हासिल करने का षड़यंत्र रच रहे हैं।

जनता का ध्यान भटका रहे कांग्रेस और झामुमो

भाजपा के झारखंड अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस की मिली जुली सरकार, वहां पैसों की बरसात हो रही। कांग्रेस और झामुमो जनता का ध्यान भटकाना बंद करें। दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड की सत्ताधारी पार्टियां भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। रोज नए मामले उजागर हो रहे। ईडी की जांच लगातार चल रही।

बिकने व खरीदने वाले दोनों पर हो कार्रवाई

इस पूरे मामले पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि इस केस में बिकने और खरीदने वाले दोनों पर कार्रवाई होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायकों को भाजपा की ओर से दस-दस करोड़ रुपये का ऑफर था। कुछ को मंत्री बनाने का भी प्रलोभन दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap