बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार ममता बनर्जी सरकार में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के चौथे घर पर भी प्रवर्तन निदेशालय ने दबिश दी।
ईडी के अधिकारी शाम को केंद्रीय सुरक्षाबलों के साथ अर्पिता मुखर्जी के चिनार पार्क स्थित अपार्टमेंट में पहुंचे थे, इस दौरान ताला तोड़कर घर की तलाशी ली गई।
इससे पहले बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी करके उनके एक अपार्टमेंट से करीब 29 करोड़ रुपये जब्त किए थे।
प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी 18 घंटे की छापेमारी के बाद आज सुबह कोलकाता के बेलघरिया इलाके में अर्पिता मुखर्जी के घर से नकदी लेकर निकले।
सूत्रों का कहना है कि अधिकारियों ने नोट गिनने के लिए तीन मशीनों का इस्तेमाल किया, अर्पिता मुखर्जी के दोनों घरों से अब तक 50 करोड़ बरामद किए जा चुके हैं, लेकिन तीसरे मकान से कुछ नहीं मिला।
वहीं इस मामले में तृणमूल कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्थ चटर्जी को मंत्री पद और पार्टी के सभी पदों से हटाकर जांच जारी रहने तक निलंबित कर दिया है।
पार्टी नेता अभिषेक बनर्जी ने बताया कि सीएम ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी मंत्री को पद से हटाने का फैसला लिया, यदि कोई गलत करता है तो टीएमसी उसे नहीं बख्शेगी. भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस होगा।
अर्पिता मुखर्जी के 4 घरों पर ईडी दे चुकी है दबिश
वहीं टीएमसी ने कहा कि, अर्पिता मुखर्जी जिसके घर से रकम बरामद हुई वह पार्टी से नहीं जुड़ी हैं, हम इस मामले से जुड़े लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहते हैं।
दरअसल अर्पिता, पार्थ चटर्जी की करीबी है जिसके अलग-अलग घरों से ईडी ने 50 करोड़ रुपए और गोल्ड बरामद किया है।
बता दें कि कोलकाता की एक अदालत ने सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय को पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी की 10 दिनों की हिरासत में भेज दिया, दोनों को स्कूल भर्ती घोटाले की ईडी की जांच के संबंध में गिरफ्तार किया गया है।