अमेरिका में मंकीपॉक्स से संक्रमित प्रेग्नेंट महिला ने स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म…

अमेरिका में मंकीपॉक्स से संक्रमित एक प्रेग्नेंट महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है।

सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन (CDC) के अधिकारियों के मुताबिक बच्चे का जन्म सुरक्षित तरीके से हो गया और जच्चा-बच्चा दोनों ही ठीक हैं।

सीडीसी के डॉ. जॉन ब्रुक्स ने कहा, एक केस प्रेग्नेंट महिला का भी था जिसने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। 

अधिकारियों ने बताया कि पहले ऐसा हो चुका है कि मां से पेट में पल रहे बच्चे को संक्रमण हो गया।

हालांकि इस बार ऐसा नहीं हुआ। सीडीसी के मुताबिक प्रेग्नेंट महिलाओं में मंकीपॉक्स वायरस कई बार बहुत बुरा असर डालता है और इसकी टेस्टिंग करना भी एक चुनौती होती है।

एजेंसी ने कहा है कि प्रेग्नेंट या फिर दूध पिलाने वाली महिलाओं को पहले इलाज उपलब्ध करवाना चाहिए।

सीडीसी की तरफ से बताया गया कि बच्चे को इम्यून ग्लोबिन दिया गया था। फूड ऐंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन ने इम्यून ग्लोबिन एंटीबॉडी ट्रीटमेंट देने की मंजूरी दे दीहै। अमेरिका में दो बच्चों में मंकीपॉक्स का वायरस पाया गया है।

वहीं WHO ने इस वैश्विक आपतकाल घोषित कर दिया है। स्पेन में अब तक सबसे ज्यादा 3596 केस मिले हैं। डब्लूएचओ ने यह भी सलाह दी है कि अगर किसी को मंकीपॉक्स है तो वह अपने पार्टनर के साथ संबंध बनाने से बचे। 

जाने भारत में क्या है स्थिति

भारत  में अब तक मंकीपॉक्स के चार कन्फर्म केस मिल चुके हैं, वहीं कई राज्यों ने अडवाइजरी जारी की है। एयरपोर्ट पर विदेश से आने वालों की जांच की जा रही है।

सरकार ने भी मंकीपॉक्स से निपटने की तैयारी तेज कर दी है, केंद्र सरकार ने कंपनियों को मंकीपॉक्स की वैक्सीन और टेस्टिंग किट बनाने के लिए टेंडर निकाला है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap