रायपुर / इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने आज यहां कृषि महाविद्यालय रायपुर की सर्वसुविधायुक्त कॉलेज कैन्टीन का लोकार्पण किया।
इस दो मंजिला कैन्टीन में लगभग 400 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
कॉलेज कैन्टीन में विभिन्न प्रकार के नाश्ते, लंच एवं डिनर की व्यवस्था की गई है। कैन्टीन भवन में भू-तल पर विद्यार्थियों के लिए भोजन एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई है। वहीं प्रथम तल पर कॉन्फ्रेंस हॉल एवं पार्टी हॉल की व्यवस्था की गई है,
जहां शासकीय बैठकों, वर्कशॉप एवं कॉन्फ्रेंस में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के लिए भोजन एवं स्वलपाहार की व्यवस्था की जा सकती है। इस कैन्टीन में उत्तर भारतीय, दक्षिण भारतीय, चायनीज आदि विविध व्यंजनों के साथ ही रेडीमेड स्नैक्स, कोलड्रिंक आदि भी उपलब्ध रहेंगे।
कॉलेज कैन्टीन शुरू होने से कृषि महाविद्यालय रायपुर तथा विश्वविद्यालय परिसर में स्थित अन्य महाविद्यालयों के विद्यार्थियों तथा कार्यालयीन कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो गई है।