रायपुर के पं.जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की तीन सीटें बढ़ गई हैं।
नेशनल मेडिकल काउंसिल ने कॉलेज के मनोरोग विभाग (साइकेट्री) में एम.डी. की तीन सीटों को प्रारंभ करने का आशय पत्र यानी ‘‘लेटर ऑफ इंटेंट’’ जारी कर दिया है।
अब कॉलेज प्रबंधन ने भी सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ नेशनल मेडिकल काउंसिल को अपनी ओर से अंडरटेकिंग भेज दिया है।
मेडिकल कॉलेज में नेशनल मेडिकल काउंसिल सेल के चेयरमैन डॉ. अरविन्द नेरल ने बताया, शैक्षणिक सत्र 2022-23 से कॉलेज के 20 विषयों में कुल 145 स्नातकोत्तर (एम.डी./एम.एस.) सीटें होंगी। यह पूरे प्रदेश में सबसे अधिक है।
रायपुर मेडिकल कॉलेज इस वर्ष स्नातक एम.बी.बी.एस. की प्रवेश संख्या में भी वृद्धि के लिए प्रयास कर रहा है। अधिष्ठाता डॉ. तृप्ति नागरिया ने वर्तमान 150 सीट्स को बढ़ाकर 200 करने के लिये प्रशासनिक प्रक्रिया प्रारंभ की है।
जिससे शैक्षणिक सत्र 2023-24 में बढ़ी हुई सीटों के लिये नेशनल मेडिकल काउंसिल की अनुमति मिल सके।
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिये आनुपातिक सीटें मिलने पर एम.बी.बी.एस. की प्रवेश संख्या 240 हो जाएगी। बताया गया, रायपुर मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी (MCH) के तीन पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इस साल नेशनल मेडिकल काउंसिल ने मनोरोग विभाग में शैक्षणिक, चिकित्सकीय एवं अधोसंरचना संबंधित न्यूनतम मापदंडों का निरीक्षण किया था। इसकी रिपोर्ट 26 अप्रैल 2022 को आई। इसके आधार पर काउंसिल ने विभाग में तीन एमडी सीट शुरू करने के लिए आशय पत्र जारी किया।
बताया गया, मेडिकल शिक्षा के अतिरिक्त पं. जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज में एम.एस.सी. मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी, बी.ए.एस.एल.पी., लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम भी संचालित किये जा रहे हैं।
महाविद्यालय के अनेक विभाग बी.डी.एस., एम.डी.एस., बी.एस.सी.-एम.एस.सी. नर्सिंग, फिजियोथेरेपी के बी.पी.टी. और एम.पी.टी. पाठ्यक्रम और बी.एस.सी.-एम.एस.सी. नेफ्रोलॉजी और डायलिसिस के विद्यार्थियों को भी नियमित शिक्षण-प्रशिक्षण प्रदान करते हैं।