दुनिया के सबसे चर्चित टेक टाइकून एलन मस्क और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात के दौरान ऐसा कुछ हुआ जिसने पूरी मीडिया का ध्यान खींच लिया।
लेकिन चर्चा मस्क के नए सरकारी विभाग DOGE या सरकारी कर्मचारियों की छंटनी पर नहीं थी, बल्कि सुर्खियों में था उनका चार साल का बेटा X Æ ‘X’ A-Xii, जिसे लोग प्यार से ‘लिटिल एक्स’ कहते हैं।
एक्स ने कर दी ट्रंप की बोलती बंद
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मस्क का बेटा एक्स कभी नाक में उंगली डालता नजर आया तो कभी अपने पिता की नकल उतारता दिखा।
लेकिन असली मजा तब आया जब उसने ट्रंप की ओर देखकर कहा, “मैं आपका मुंह बंद करवाना चाहता हूं!”
पहले तो ट्रंप ने इसे नजरअंदाज किया, मगर जब एक्स ने दोबारा कहा, “आप राष्ट्रपति नहीं हैं, आपको जाना चाहिए!” तो ट्रंप का चेहरा तमतमा उठा।
हालांकि, ट्रंप ने खुद को संभाला और बच्चे की बातों को अनसुना कर दिया, लेकिन मीडिया के कैमरों ने यह सब कैद कर लिया।
एक्स बना सेंटर ऑफ अट्रैक्शन
इस दौरान एलन मस्क ने नए डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) की घोषणा की और सरकारी विभागों से कहा कि वे छंटनी और नई भर्तियों पर रोक लगाने में DOGE का सहयोग करें।
जब उनसे गाजा मुद्दे पर उनकी पुरानी टिप्पणियों के बारे में पूछा गया तो मस्क ने माना कि जो कुछ भी वह कह रहे हैं उसमें से कुछ गलत भी हो सकता है। हालांकि, इन तमाम अहम बातों के बीच मस्क के बेटे पर सबकी ध्यान गई।
ट्रंप और मस्क की अदालती जंग पर भी बनी खबर
इस हाई-प्रोफाइल मीटिंग से पहले मस्क ने ट्रंप को 10 मिलियन डॉलर देकर एक मुकदमे का निपटारा किया। यह मामला तब शुरू हुआ था जब जनवरी 2021 के कैपिटल हिल दंगों के बाद मस्क की सोशल मीडिया कंपनी एक्स ने ट्रंप के अकाउंट पर कार्रवाई की थी।
मस्क का बेटे एक्स और ट्रंप के साथ पुराना नाता भी मीडिया की नजरों में रहा है। राष्ट्रपति चुनाव की रात भी वह मस्क के साथ ट्रंप परिवार की तस्वीर में मौजूद था, जहां ट्रंप ने उसे “गॉर्जियस, परफेक्ट बॉय” कहा था।