49वे सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता, हैदराबाद में 14 दिसंबर से 22 दिसम्बर तक …

49वे सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता जो कि हैदराबाद (तेलंगाना) में 14 दिसंबर से 22 दिसम्बर तक आयोजित हो रहा है जिसके लिए छत्तीसगढ़ की टीम 14/12/2024 को हैदराबाद के लिए रवाना होगी जिसके लिए बालिका टीम का नेशनल कैंप भिलाई में स्थित राजेश पटेल स्टेडियम में आयोजित किया गया था।

आज दिनांग 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ के समन्वयक राजीव चौबे ने छत्तीसगढ़ प्रदेश बालिका टीम की 12 खिलाड़ियों की घोषणा की जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ के विभिन्न पदधिकारी राजीव जैन छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष, विजय अग्रवाल छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ के चेयरमैन, नरेश डाकलिया (कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ), राजीव चौबे (समन्वयक छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ)
सजी थॉमस छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष/ बी.एफ.आई एग्जीक्यूटिव मेंबर , आर.एस गौर अन्तर्राष्ट्रीय कोच/ छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ सिलेक्शन कमेटी चेयरमैन, जे वेणु अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी
एन के बनछोर अध्यक्ष भिलाई इस्पात संयंत्र ऑफीसर एसोसिएशन, सेफी अध्यक्ष एवं यह पीएसयू की वर्किंग प्रेसिडेंट, भिलाई इस्पात संयंत्र बास्केट बॉल क्लब के अध्यक्ष परविंदर सिंह सचिव भिलाई इस्पात संयंत्र ऑफिसर एसोसिएशन एवं भिलाई इस्पात संयंत्र बास्केटबॉल क्लब के सचिव।

सहीराम जाखड़ भिलाई स्पात संयंत्र के खेल अधिकारी,

श्रीमति कल्पना स्वामी (ज्वाइन डायरेक्टर क्रीड़ा स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन),

जसवंत सिंह खालसा (महासचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश गतका संघ)
धीरज गोयल (सह.सचिव छ ग प्रदेश बास्केटबॉल संघ),

रवि भगत अध्यक्ष रायगढ़ जिला बास्केटबॉल संघ एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र यादव (सचिव रायगढ़ जिला बास्केटबाल संघ), नमिताभ जैन (राजनांदगांव नगर निगम बास्केटबॉल संघ), बृजेश श्यामलकर सचिव (राजनांदगांव जिला बास्केटबॉल संघ), नुरैन चंद्राकर (अध्यक्ष जिला बास्केटबॉल संघ महासमुंद), गौरव चंद्राकर चेयरमैन (जिला बास्केटबॉल संघ महासमुंद), मनीष श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष (जिला बास्केटबॉल संघ महासमुंद), गिरीश वडरिया (अध्यक्ष बलौदा बाजार जिला बास्केटबॉल संघ ),अमित मंडल (अध्यक्ष जिला बास्केटबॉल संघ बिलासपुर), जावेद शेख (अध्यक्ष जिला कोरबा बास्केटबॉल संघ ), अनिल पुदसकर (अध्यक्ष जिला रायपुर बास्केटबॉल संघ ), संतोष कुमार सोनी (बी. एस. एन. एल)
मिथिलेश सिंह ठाकुर (बी.एस.एन.एल), पंकज पांडे (NIS कोच साईं ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव) .पी.रमन (राष्ट्रीय निर्णायक BFI), गोलू ठाकुर (राष्ट्रीय निर्णायक BFI) निलेश (राष्ट्रीय निर्णायक BFI) ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap