छत्तीसगढ़;, धमतरी: विधायक रंजना साहू के सौजन्य से पीएससी-व्यापम की निःशुल्क कोचिंग के दूसरे बैच का हुआ शुभारंभ… जरूरतमंद छात्रों के भविष्य निर्माण में निःशुल्क कोचिंग प्रदान करना एक सार्थक पहल है – अ. कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक…

यद जावेद हुसैन,- सह समपादक (छत्तीसगढ़): 

धमतरी- युवा करियर निर्माण योजना के तहत पीजी कॉलेज में निःशुल्क पीएससी, व्यापमं की कोचिंग का दूसरा सत्र बुधवार से प्रारंभ हुआ।

यह निशुल्क कोचिंग हर दिन नियमित रूप से संचालित होगी, जहां विद्यार्थियों को पीएससी और व्यापम में समाहित सभी विषयों पर अलग-अलग कोचिंग मिलेगी।

उन्हें आने वाली परीक्षा के लिए तैयार किया जाएगा। लगातार दूसरी बार यह निशुल्क कोचिंग विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के सौजन्य से आयोजित की जा रही है, जिसका शुभारंभ विधायक रंजना डिपेंद्र साहू, एडिशनल कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक, सांसद प्रतिनिधि विजय साहू, विधायक प्रतिनिधि भरत सोनी, जय हिंदूजा, देवेश अग्रवाल की उपस्थिति में किया गया। 

इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती रंजना डिपेंद्र साहू ने कहा धमतरी के युवा अपनी शिक्षा, शौर्य व परिश्रम की पराकाष्ठा करते हुए स्वयं को तैयार करें। राष्ट्र निर्माण में नया आयाम स्थापित करें, बच्चों की बढ़ती रुचि और शिक्षित धमतरी के उद्देश्य से इस निशुल्क कोचिंग का दूसरा बैच भी शुरू कराया गया है।

सुनहरे भारत की नींव एक शिक्षित, कुशल व सक्षम युवा है। राष्ट्र निर्माण में युवा शक्ति का अभूतपूर्व योगदान निहित होता है, जिसमें धमतरी के युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो और लगातार ऐसे अवसर हमारे क्षेत्रवासियों को दिलाने हम प्रतिबद्ध हैं।

वहीं अ. कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक ने बच्चों से संवाद करते हुए कहा आप सभी में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है आप सभी में हर चीज को जानने की जिज्ञासा होनी चाहिए आप सभी क्षेत्रों में सफल होंगे।

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हमारे लिए मील का पत्थर साबित होगा। हमेशा सकारात्मक सोच से आगे बढ़े, निरंतर परिश्रम करें, परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है सफलता जरूर प्राप्त होगी, लक्ष्य बड़ा रखो, क्षमता अपने आप बढ़ती जाती है।

सफलता के लिए अटूट जिज्ञासा, रुचि, अटूट मेहनत, सकारात्मक दृष्टिकोण, समय का प्रबंधन सेट होना चाहिए।

कौशिक ने अपने मोटिवेशनल उद्बोधन में छात्रों को आत्म विश्वास पैदा करने के लिए कहा तथा कभी असफलता से हार नहीं मानना चाहिए क्योंकि हारना अच्छी चीज को सिखाती है हमेशा अच्छा सोचें। वहीं अपने पढ़ाई के दिनों की बातें भी उन्होंने छात्रों से साझा कीं।

कौशिक के मोटवेशनल स्पीच के बाद पूरे सदन में तालियाँ गूंजती रही।

वहीं कार्यक्रम को भाजपा शहर अध्यक्ष विजय साहू, युवा नेता जय हिंदूजा ने भी संबोधित कर युवाओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन सनत रायपुरिया और आभार ज्ञानेश सिन्हा ने किया।

उक्त अवसर पर भूपेश सिन्हा, मयंक कुमार, दौलत वाधवानी, अमित अग्रवाल, मनीष आसवानी, पुष्पेंद्र वाजपेयी सहित सैकडों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap