आकांक्षा होटल में प्रेसवार्ता का आयोजन किया : छत्तीसगढ़ बस्तर में उत्पन्न रोजगार को बस्तर के जरूरतमंद बेरोजगार युवाओं तक पहुंचाने नगरनार स्टील प्लांट में बस्तर वासियों को 100% आरक्षण
जगदलपुर :- प्रेस वार्ता में नवनीत चांद ने जानकारी देते हए बताया कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ एवं वस्त्र रोजगार मुक्ति मोर्चा के द्वारा बस्तर के समुचित विकास के साथ बस्तर में बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए उत्पन्न रोजगार में अधिक अधिक अवसर पारदर्शिता पूर्ण ढंग से उपलब्ध कराने के साथ
अपनी निम्नलिखित मांगों को रखा गया जो इस प्रकार है :-
1. बस्तर में प्लांट स्थापना शर्तो के तहत, बेरोजगारों को रोजगार प्रदान किये जाने के मुताबिक बस्तर के शिक्षित (पात्र) बेरोजगारों को आवश्यकतानुसार (स्किल
डेवलपमेंट )के साथ एनएमडीसी द्वारा रोजगार देने की समुचित व्यवस्था किया जाए।
2. बस्तर विकास के लिए NMDC अपने यहाँ से निकलने वाले विभिन्न नौकरीयों को लेकर विभिन्न पदों में भर्ती /रोजगार को लेकर बस्तर के स्थानीय पात्र बेरोजगारों को
100 फीसदी यानी पूर्ण आरक्षण प्रदान करें तो वहीं राज्य सरकार कनिष्ठ चयन बोर्ड को बहाल कर बस्तर संभागीय सरकारी सभी रिक्त पदोफ्ल पर बस्तर के स्थानीय
निवासियोफ्ल को भर्ती में 100 फीसदी आरक्षण सुनिश्चित करने की मांग ।
आकांक्षा होटल में प्रेसवार्ता में खींची गई तस्वीर
3. शिक्षा के बेहतर विकास को लेकर NMDC बस्तर के समस्त स्वामी आत्मानंद स्कूल का संचालन श्रेष्ठ शिक्षा स्तर प्रबंधन के साथ NMDC द्वारा किया जाए।
4. NMDC PLANT से निकलने वाली यथा व्यापारिक विषयों पर /को लेकर बस्तर के स्थानीय व्यापारियों को प्रतिबध्दता पूर्वक व्यापार का अवसर प्रदान किया
जाएं।
5. बस्तर के सर्वांगीण विकास हेतु बस्तर के किसानों के खेतों में सिंचाई के लिए बेहतर विकल्पों के साथ एनएमडीसी अपनी जिम्मेदारी ले व इस हेतु समुचित कार्य हो ताकि
बस्तर के किसानों को एनएमडीसी प्लांट होने का गौरव एवं लाभ मिल सके।
आकांक्षा होटल में प्रेसवार्ता में खींची गई तस्वीर
6. बस्तर की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने हेतु एनएमडीसी नगरनार स्टील प्लांट, जिलें में सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल स्थापना कर विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति करवा
स्वयं संचालन करवाएं।
7. राज्य सरकार ,स्थानीय जनप्रतिनिधियों व विभागीय जिमेदारो से ,बस्तर के प्रत्येक नागरिक को ,निवास ,जाति प्रमाण पत्र,विभिन्न योजनाओं के तहत,भूमि अधिकार
पट्टा,1500/विधवा ,वृद्धा पेंशन ,युवाओं को 2500/बेरोजगारी भत्ता , मोर आशा मोर आवास के तहत गरीब किरायेदारों को आवास,पेयजल आपूर्ति की मांग ।
आकांक्षा होटल में प्रेसवार्ता में खींची गई तस्वीर
जिलाध्यक्ष भरत कश्यप, जिला उपाध्यक्ष नीलाम्बर सेठिया, ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष अजय बघेल, चित्रकोट विधानसभा प्रभारी सोनसिंग सेठिया,बकावंड ब्लाक अध्यक्ष नीलम भद्रे, बकावंड ब्लॉक महामंत्री मितेश बिसाई,
बकावंड ब्लॉक उपाध्यक्ष नोवी निषाद, प्रलाद सेठिया, मनबोध कश्यप, केदू राम, निषाद,मंगीराम बेंजाम, दिलीप पटेल, गुड्डू कश्यप, ओम मरकाम, पीतम नाग, विवेक पांडे,
सहादेव पोयाम,ऊके नाग,किशन सरकार, शोभा गडोंत्रा, संगीता सरकार,अंकित गुरूदत्ता,गीता नाग, डेनिस राज, मिथलेश पटेल, रेणूराम कश्यप,हेमचंद कश्यप, शन्नी बघेल, मनीष सहित अन्य पदाधिकारी उपास्थित थे।