Bhopal News : भोपाल. जिसमें यूथ हॉस्टल के सदस्यों ने ऐतिहासिक धरोहर रायसेन किला जो एक मजबूत किले के साथ रायसेन हिन्दू काल एवं नींव की अवधि से प्रशासन का एक महत्वपूर्ण केंद्र था। पंद्रहवीं सदी में इस किले पर मांडू के सुल्तानों का शासन था।
1543 में शेरशाह सूरी ने पूरणमल से कब्जा कर लिया। अकबर के समय में रायसेन मालवा में सरकार का एक मुख्यालय था।इस के अलावा मुख्य रूप से जल प्रबंधन किस तरह से किया गया।साथ ही सभी ट्रैकर्स ने किले के चारों ओर की प्राकृतिक सुंदर को निहारा।
इस ट्रैकिंग कार्यक्रम में मुख्य रूप से विंध्याचल एकेडमिक स्कूल के बच्चे एवं शिक्षक शिक्षिकाएं के साथ प्रिंसिपल ए सिसिल्या, यूथ हॉस्टल के चेयरमैन निर्मल यादव सचिव राजेश ठाकुर, बालकिशन वर्मा आदि ने मुख्य रूप से सहभागिता की।