अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों में से हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है, टेक कंपनी गूगल अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को कई नए फीचर्स देने जा रही है।
कंपनी ने घोषणा की है कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को जल्द 6 नए फीचर्स दिए जाएंगे, जिससे उनका फोन इस्तेमाल करने का अनुभव बेहतर हो सके। आइए जानते हैं कि ये फीचर्स क्या हैं और कैसे काम करेंगे।
कोलाज बनाना होने वाला है मजेदार
Google Photos ने हाल ही में इसके कोलाज एडिटर में कुछ बदलाव किए हैं, जिनकी मदद से दोस्तों और परिवार वालों की तस्वीरों को एकसाथ दिखाना आसान हो जाएगा।
इसके लिए गूगल ने दो नए आर्टिस्ट्स को प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनाया है। यूजर्स को केवल वे तस्वीरें और डिजाइन चुनना होगा, जिनसे जुड़ा कोलाज बनाना है और अपने आप सुंदर सा कोलाज बनकर तैयार हो जाएगा।
खुद इमोजी डिजाइन कर सकेंगे आप
Emoji Kitchen के साथ एंड्रॉयड यूजर्स को उनकी पसंद का इमोजी खुद डिजाइन करने का मौका तो मिल ही रहा है, अब इसमें नए इमोजी शामिल किए गए हैं।
अब Gboard की मदद से क्रिएटिव स्टिकर कॉम्बो या इमोजीस डिजाइन किए जा सकते हैं और उन्हें चैटिंग के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपैटिबल इमोजी के साथ ब्लू हार्ट, स्नोमैन या फिर स्नो को शामिल किया जा सकेगा।
यूजर्स को मिल रहा है नया रीडिंग मोड
अपने पसंदीदा कंटेंट को बेहतर ढंग से देखने और इंजॉय करने का मौका नए रीडिंग मोड के साथ दिया गया है और इसका फायदा उन यूजर्स को मिलेगा, जो देखने में अक्षम हैं या डिस्लेक्सिक हैं।
एक बार सेटिंग्स मिलने के बाद इसमें कंट्रॉस्ट, फॉन्ट टाइप और साइज जैसे कस्टमाइजेबल डिस्प्ले ऑप्शंस मिलेंगे और स्पीड कंट्रोल के साथ टेक्स्ट-टू-स्पीच फंक्शन को भी इसका हिस्सा बनाया जाएगा।
नया यूट्यूब होम स्क्रीन सर्च विजेट
यूट्यूब के नए होम स्क्रीन सर्च विजेट के साथ कंटेंट ऐक्सेस करना आसान होने वाला है।
होम स्क्रीन पर यह विजेट लगाने के बाद यूजर्स आसानी से वीडियोज, शॉर्ट्स और सब्सक्राइब किए गए चैनल्स को सर्च कर पाएंगे और यूट्यूब कंटेंट देख सकेंगे।
गूगल टीवी से कास्ट कर सकेंगे वीडियोज
कई बार टीवी के मुकाबले मोबाइल स्क्रीन पर वीडियोज या कंटेंट सर्च करना आसान होता है।
अभी यूजर्स को Google TV ऐप की मदद से स्ट्रीमिंग डिवाइसेज पर मूवीज और शोज स्ट्रीम करने का विकल्प दिया जा रहा है और अगले सप्ताह से यूजर्स को सिंगल टैप कर Google TV ऐप से कंपैटिबल टीवी पर कंटेंट कास्ट करने का आसान विकल्प मिल जाएगा। साथ ही यूजर्स अपने एंड्रॉयड फोन को रिमोट की तरह भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
फोन से कार की डिजिटल चाभी ट्रांसफर
डिजिटल कार की फीचर के साथ यूजर्स को अपनी कार लॉक, अनलॉक या पावर ऑन करने विकल्प उनके फोन पर ही मिलता है।
नए अपडेट के बाद यूजर्स को ये डिजिटल की अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ शेयर करने का विकल्प भी दिया जाएगा।