‘लइका मन के गोठ’ बुक का विमोचन : CM बघेल बोले- जवाहरलाल नेहरू ने CG को बहुत कुछ दिया, सारे बच्चे देश और प्रदेश के लिए बहुत महत्वपूर्ण…
रायपुर। रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में बाल दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘लइका मन के गोठ’ नामक किताब का विमोचन किया.
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्रा शामिल हुए. बस्तर और सरगुजा क्षेत्र के बच्चे अपनी कला जोरदार प्रदर्शन किए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं. बच्चों को पढ़ाई और खेलने की कही.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सुबह शाम बच्चों को खेलने के लिए सुनिश्चित करना चाहिए. खेल खेलना जरूरी है, ताकि शरीर स्वस्थ रहे. सीएम भूपेश बघेल ने बच्चों को स्वस्थ रहने के मंत्र भी दिए.
सीएम बघेल ने कहा कि क्या बोल रहे हैं और क्या खा रहे हैं. इस पर नियंत्रण होना बहुत आवश्यक है. दोनों बातों को आत्मसात कर लिया तो कभी जीवन में तकलीफ नहीं मिलेगी.
सीएम बघेल ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने छत्तीसगढ़ को बहुत कुछ दिया है. सारे बच्चे देश और प्रदेश के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. सारे बच्चे लक्ष्य बनाएं और उसकी प्राप्ति के लिए लगातार काम करते रहें.