बालोद में मतदाता जागरूकता रैली : वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू; ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने की कोशिश
बालोद :- बालोद जिले में 9 नवंबर से मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 (Voter List Special Brief Revision Program) की शुरुआत हुई।
भारत निर्वाचन आयोग ने 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में शामिल करने के लिए विधानसभा स्तर पर संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इसी कड़ी में बालोद में भी इसकी शुरुआत की गई है।
बुधवार को जिला प्रशासन ने बालोद शहर में मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली और नए वोटर्स को जागरूक करने का प्रयास किया। शहर के आत्मानंद विद्यालय के बच्चों के साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,
तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शहर के हाईस्कूल मैदान से नारे लगाते हुए निकले और घड़ी चौक से होते हुए सदर मार्ग और बाजार तक जाकर लोगों को जागरूक किया। इसके बाद ये रैली वापस आत्मानंद विद्यालय पहुंची।
डिप्टी डीईओ अमित श्रीवास्तव ने कहा कि आज से मतदाता पुनरीक्षण का काम शुरू हुआ है और एक माह के अवधि के दौरान नाम जोड़े और काटे जाने से संबंधित अपडेट किए जाएंगे। इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशन में आज रैली निकाली गई।
युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की कोशिश
मतदान में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आज से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
इसमें 1 अक्टूबर 2005 से पहले जन्म लेने वाला भारत का कोई भी नागरिक मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकता है। यदि उसकी उम्र 18 वर्ष नहीं भी हुई हो, तब भी वह आवेदन कर सकता है। उसे आवेदन करने के लिए 18 वर्ष पूरा होने का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा।