छत्तीसगढ़; धमतरी: कांग्रेस के संघर्ष के दिनों की संजीवनी बूटी हैं लालवानी: विजय देवांगन। दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी के प्रथम नगर निगम कार्यालय आगमन पर किया गया भव्य स्वागत…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़): धमतरी- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कुछ दिन पूर्व बहुत से आयोग व बोर्ड के अध्यक्ष सदस्यों की नियुक्ति की गई, जिसमें दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में मोहन लालवानी को नियुक्त किया गया है इसके बाद उनके प्रथम नगर निगम कार्यालय आने पर उनके सबसे करीबी वा संघर्ष के दिनों के साथी महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह, एमआईसी सदस्य, पार्षदगण ने गर्मजोशी के साथ आतिशबाजी कर उनका स्वागत किया।

महापौर विजय देवांगन ने अध्यक्ष मोहन लालवानी के बारे में बताया कि जब बीजेपी शासन शोषण करने में चरम सीमा लांग दी थी तब मोहन लालवानी ने अपने संघर्षों से कांग्रेस में एकता स्थापित करते हुए कांग्रेस को मजबूती प्रदान कर धमतरी में कांग्रेस को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा किया साथ ही जिला पंचायत, जनपद पंचायत, सरपंच जैसे अन्य चुनाव में बड़ी जीत हासिल करवाने में कामयाब रहे। इसलिए उन्हें हम कांग्रेस के संघर्ष के दिनों की संजीवनी बूटी संबोधित करते हैं।

इस दौरान एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर, रुपेश राजपूत, राजेश पांडे, केंद्र कुमार पेंदरिया, पार्षद संजय डागौर, दीपक सोनकर, नीलू पवार, पूर्णिमा गजानंद रजक, राही यादव, कांग्रेस जिला महामंत्री आलोक जाधव, ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर देवांगन, आकाश गोलछा, NSUI जिला अध्यक्ष राजा देवांगन, आशीष बंगानी, तनवीर कुरैशी, गुड्डा दीवान, गणेश्वरी कामडे़ सहित कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap