सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़): धमतरी- विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ अंचल में विराजमान गौमाता की निरंतर सेवा करते हुए मां अंगारमोती गोधाम समिति द्वारा संचालित गौशाला में अनेकों निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया, जिसके तहत राज्यसभा सांसद निधि से शेड निर्माण कार्य एवं विधानसभा विधायक निधि से शेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गौशाला मे शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन में राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडे उपस्थित रहीं, साथ में क्षेत्रीय विधायक रंजना डीपेंद्र साहू भी शामिल हुई।
सर्वप्रथम सुश्री पांडे एवं श्रीमती साहू ने गौमाता की सेवा कर पूजा अर्चना की एवं विधि विधान मंत्रोच्चार के साथ निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडे ने कहा कि गौमाता की सेवा करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ, यह आनंदमय क्षण मेरे जीवन का अनमोल पल है, मैं इसके लिए समिति का वंदन करती हूं, कि इस पावन शुभ अवसर पर 33 कोटि देवी देवताओं की पूजा अर्चना करने एवं उनकी सेवा करने का सौभाग्य मुझे दिए हैं।
विधायक रंजना साहू ने कहा कि गौमाता की पूजा करने से सर्व कष्ट दूर हो जाते हैं, सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद मिल जाता है, हमारा जीवन रोग एवं शोक से नष्ट होते हुए धन्य हो जाता हैं, इस शुभ कार्य का मुझे सौभाग्य मिला जिससे मुझे आनंदमय अनुभुती मिली उसके लिए विधायक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में सामाजिक पदाधिकारीगण, क्षेत्र के सम्मानीय वरिष्ठ जन, जनप्रतिनिधि गण एवं गौमाता के अनन्य सेवकगण सहित मां अंगारमोती गोधाम समिति के सदस्य गण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।