भिलाई की यातायात ने बुधवार को नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की।
ट्रैफिक पुलिस ने केनाल रोड में गश्त की, इस दौरान वहां 12 भारी वाहन नो पार्किंग एरिया में खड़े पाए गए।
यातायात पुलिस ने इन सभी के खिलाफ चालानी कार्रवाई की, इस दौरान यातायात पुलिस चेतावनी भी दी है कि यदि भविष्य में केनाल रोड में भारी वाहन खड़े मिले तो उनके खिलाफ फिर से कार्रवाई की जाएगी।
ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि सड़क दुर्घटना के मुख्य कारणों में से एक बड़ा कारण नो पार्किंग जोन में पार्क वाहन हैं।
इसी को देखते हुए इसके खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जा रही है। पूर्व में भी यातायात पुलिस ने केनाल रोड में खड़े भारी वाहनों पर नोटिस चस्पा की कार्रवाई की थी।
इसके साथ वाहन मालिकों को यातायात कार्यालय नेहरूनगर बुलाकर उक्त मार्ग पर वाहन ना खड़ा करने के लिए समझाइश देते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई थी।
इसके बाद देखने मे यह मिला है कि लोग लगातार यहां वाहनों को पार्क कर दे रहे हैं। यातायात पुलिस दुर्ग को लगातार शिकायत मिलने के बाद बुधार को टीम बनाकर इस पर कार्रवाई की गई।
वाट्सअप नंबर पर करें शिकायत
यातायात पुलिस ने शहर के आम लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें। इससे वो अपना और दूसरों का जीवन सुरक्षित रख पाएंगे।
इसके साथ ही यातायात से संबंधित किसी भी प्रकार की सुझाव एवं शिकायत हो तो उसके लिए यातायात पुलिस द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर (94791 92029) पर मैसेज भेजें।