आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव 2022 के शुभारंभ अवसर पर छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष श्री सुशील सन्नी अग्रवाल जी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
महोत्सव का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल ने दीप प्रज्जवलन एवं नगाड़ा बजाकर कर किया। तत्पश्चात् माननीय मुख्यमंत्री जी श्रम विभाग के पंडाल में पहुंचकर, मंडल अंतर्गत संचालित श्रमिक हितैषी योजनाओं की जानकारी लिये और कहा कि मंडल की सभी योजनाएं प्रदेश के मजदूर भाई, माताएं एवं बहनों के लिए एक मील का पत्थर साबित हो रहा है। योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं संचालन हेतु कर्मकार मंडल के माननीय अध्यक्ष श्री सुशील सन्नी अग्रवाल जी की प्रशंसा किये।
इस अवसर पर श्री सुशील सन्नी अग्रवाल जी द्वारा प्रदेश के समस्त नागरिकों को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे प्रदेश के मुखिया, माननीय श्री भूपेश बघेल जी आदिवासी एवं मजदूर हितैषी है। आदिवासियों की संस्कृति के उत्थान एवं विकास हेतु ही ऐसे महोत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है, जिससे सिर्फ हमारे प्रदेश ही नहीं पूरे विश्व के आदिवासी भाईयों की संस्कृति को करीब से जानने का सुअवसर मिलता है। श्री अग्रवाल द्वारा अवगत कराया गया कि महोत्सव में श्रम विभाग के पंडाल पर श्रमिकों के हित में संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर श्रमिक भाईयों/बहनों द्वारा योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है।