अदनान सामी ने डिलीट नहीं आर्काइव किए थे अपने सभी इंस्टाग्राम पोस्ट्स, अलविदा पर कहा…

अपनी आवाज के जादू से हर किसी को अपना दीवाना बनाने वाले सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के सभी पोस्ट्स डिलीट कर दिए थे।

अदनान ने अपने सभी इंस्टा पोस्ट्स डिलीट किए और एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- अलविदा। अदनान के इस अलविदा (Alvida) ने उनके सभी फैन्स को काफी परेशान कर दिया और सभी इसकी वजह जानने के लिए बेताब हो गए।

ऐसे में अब खुद सिंगर ने बताया है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया और क्या है ‘अलविदा’ का मतलब।

ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से पोस्ट्स किए आर्काइव

अदनान सामी के इंस्टाग्राम को अलविदा कहने से उनके फैन्स परेशान हो गए थे। ऐसे में अब हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान अदनान ने इस बारे में भी बात की।

अदनान ने कहा, ‘आप इसे चाहें चालाकी कह दें या फिर बेवकूफी, लेकिन सोशल मीडिया से सारी पोस्ट्स डिलीट करने के पीछे मेरी हाल ही में सामने आई ट्रांसफॉर्मेशन रही।

कोविड काल ने हम सभी को ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि जिंदगी में हम किसी चीज को प्राथमिकता देना चाहते हैं…’

अदनान 2.0
अदनान आगे कहते हैं,  ‘मैंने तय किया कि मैं एक बार फिर म्यूजिक बनाऊंगा। ये बदलाव मेरे लिए सिर्फ शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक भी रहा। मैं एक बार फिर अच्छे म्यूजिक को बनाने की सोचने लगा।

और इसलिए मैंने खुद को अदनान 2.0 कह दिया, इंस्टा पर भी। ऐसे में मैंने सोचा कि इस बदलाव के चलते ही ये एक अच्छा आइडिया होगा कि मैं अपने पुराने सभी सोशल मीडिया पोस्ट्स को आर्काइव कर दूं।’

अदनान ने पोस्ट्स किए आर्काइव

बातचीत में अदनान ने ये भी बताया कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट्स डिलीट नहीं किए हैं, बल्कि आर्काइव किए हैं। अदनान ने अलविदा को लेकर कहा कि ऊपर वाला न करे लेकिन अगर मुझे खुद को खत्म ही करना होता।

तो सिर्फ मैं कैप्शन में अलविदा लिख देता, न कि एक बेहतरीन सा सिनेमैटिक लोगो बनाता अलविदा का। अगर मुझे खुद को मारना ही होता तो मैं ऐसे सिनेमैटिक अनाउंसमेंट के लिए वक्त खर्च नहीं करता।’

अलविदा हुआ रिलीज

गौरतलब है कि अलविदा, अदनान सामी का एक नया गाना है। अलविदा, 28 जुलाई को रिलीज हो गया है, जिसमें एक बार फिर अदनान अपनी दिलकश आवाज से दिल जीतते दिख रहे हैं।

अदनान सामी के इस गाने को सोशल मीडिया यूजर्स पसंद कर रहे हैं। अदनान सामी ने कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दी है।

जिन में कभी नज़र मिलावो, हम फिर मिलेंगे, भीगी भीगी रातों में, लिफ़्ट करा दे, तेरा चेहरा, तेरी याद, अली अली सहित कई अन्य शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap