Sarkari Naukari: खान मंत्रालय में 10वीं पास के लिए भर्ती, जानें पद व चयन समेत खास बातें…

भारत सरकार के खान मंत्रालय के तहत आने वाले भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण में ड्राइवर (ऑर्डिनेरी ग्रेड ड्राइवर) के पदों पर भर्ती निकाली गई है।

कुल 64 भर्तियां भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के तीन रीजन में निकली हैं- सेंट्रल रीजन, वेस्टर्न रीजन और नॉर्थ ईस्टर्न रीजन।

वेस्टर्न रीजन में 18, सेंट्रल रीजन में 21 और नॉर्थ ईस्टर्न रीजन में 25 पद हैं। इन पदों के लिए ऑफलाइन मोड से आवेदन करना होगा। 

योग्यता – मैट्रिक व एलएमवी, एचएमवी ड्राइविंग लाइसेंस। एवं ट्रेक, जीप चलाने का तीन वर्ष का अनुभव। गाड़ियां रिपेयर करने का भी अनुभव हो। 

अधिकतम आयु सीमा – 25 वर्ष। 

चयनित अभ्यर्थियों को पे लेवल-2 (19900- 63200/- रुपये ) मिलेगा। 

चयन लिखित परीक्षा और ड्राइविंग स्किल टेस्ट के आधार पर होगा। 

दो साल का प्रोबेशन पीरियड रहेगा। 

आवेदन पहुंचने की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2022 है। आवेदन स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट से भेजना होगा। 

कहां भेजना होगा आवेदन (स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट)

– सेंट्रल रीजन- द एडिश्नल डायरेक्टर जनरल, हेड ऑफ द डिपार्टमेंट, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, सेंट्रल रीजन , जीएसआई कॉम्पलेक्स, सेमिनेरी हिल्स, नागपुर – 440006 (महाराष्ट्र)।

– वेस्टर्न रीजन- एडीजी, एचओडी, वेस्टर्न रीजन, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, (15-16 झालना डुंगरी, जयपुर- 302004) 

– नॉर्थ ईस्टर्न रीजन- एडीजी एंड एचओडी, नॉर्थ ईस्टर्न रीजन, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, लुमबाट्नजेन, रेनजाह, शिलॉन्ग – 793006। 

आवेदन पत्र के लिफाफे पर पद का नाम लिखना जरूरी होगा।

रोजगार समाचार 30 जुलाई से 5 अगस्त के संस्करण में इस भर्ती से जुड़ा विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। विस्तृत जानकारी इस विज्ञापन से देखी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap